23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : बकाये भुगतान की मांग को ले एजेंसी ने दी 20 के बाद जलापूर्ति बाधित करने की चेतावनी

पानी सप्लाई करने वाली एजेंसी का 10 माह का बकाया, एजेंसी ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को पत्र लिख दी जलापूर्ति बाधित करने की जानकारी

20 जनवरी के बाद शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शहर में जलापूर्ति बाधित हो जायेगी. शहरी जलापूर्ति योजना के तहत मैथन से धनबाद तक रॉ वाटर पहुंचाने वाली एजेंसी मेसर्स अभय कुमार सिन्हा ने 10 माह का बकाया भुगतान को लेकर जलापूर्ति बाधित करने की चेतावनी बुधवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से दी है. एजेंसी की ओर से कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पुराने एकरारनामा के अंतर्गत मार्च से अगस्त 2024 तक व नये एकरारनामे के अनुसार सितंबर से दिसंबर 2024 तक का भुगतान लंबित है. जबकि, पेयजल सप्लाई के कार्य में हर दिन पैसे की जरूरत होती है. 10 माह का बकाया होने के कारण एजेंसी को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

जलापूर्ति ठप होने से होगी परेशानी, 19 जलमीनार होंगे प्रभावित :

एजेंसी द्वारा दी गयी चेतावनी के अनुसार 20 जनवरी के बाद जलापूर्ति ठप होने से परेशानी होगी. इससे शहरी क्षेत्र के 19 जलमीनार संबंधित क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ता सीधे तौर पर प्रभावित हो जायेंगे. गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, मटकुरिया, मनईटांड़, बरमसिया, वासेपुर, हीरापुर, स्टील गेट, एसएनएमएमसी, धनसार, मेमको, भूली, पॉलिटेक्निक, पुलिस लाइन, वासेपुर, चीरागोड़ा, हिल कॉलोनी व दो अन्य जलमीनार संबंधित इलाके इससे प्रभावित होंगे.

मैथन से रॉ-वाटर लाकर ट्रीटमेंट की जिम्मेवारी एजेंसी की :

बता दें कि मैथन स्थित इंटकवेल से रॉ-वाटर पाइपलाइन के जरिए धनबाद के भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचता है. ट्रीटमेंट प्लांट में रॉ-वाटर को पीने लायक बनाकर 19 जलमीनारों तक पहुंचाया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया की जिम्मेवारी एजेंसी मेसर्स अभय कुमार सिन्हा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें