बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) परिसर में तय तिथि को बिनोद बाबू की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के आयोजन पर संशय बढ़ गया है. विवि प्रशासन ने साज-सज्जा और आयोजन व्यवस्था के लिए पुनः टेंडर जारी किया है. बुधवार को जारी नये टेंडर के तहत संवेदकों से टेंट और अन्य व्यवस्थाओं के लिए 21 जनवरी तक आवेदन मांगे गये हैं. इससे पहले इस आयोजन के लिए जारी टेंडर में कोई भी संवेदक तकनीकी बोली (टेक्निकल बिड) में क्वालिफाई नहीं कर पाया था. यह बिड मंगलवार को खोली गयी थी. इसके बाद विवि प्रशासन ने नये सिरे से टेंडर जारी करने का निर्णय लिया.
अनावरण की तिथि पर अनिश्चितता :
बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण पहले 17 या 22 जनवरी को प्रस्तावित था, लेकिन आयोजन की तैयारियों में देरी के चलते अब यह कार्यक्रम तय तिथि पर होगा या नहीं इसपर संशय है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए विवि प्रशासन अब जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजन करने पर विचार कर रहा है. हालांकि, इस संबंध में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है