12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

seraikela news : गरीब महिलाओं पर हो रही कार्रवाई व लकड़ी माफिया को छूट दे रहा विभाग : ग्रामीण

चांडिल के तामुलिया में वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन

चांडिल. चांडिल प्रखंड के तामुलिया-काड़ाधोरा गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र की गरीब महिलाएं जंगल से लकड़ी चुनकर लाती हैं, तो खानी पकाती हैं. कुछ दिन पूर्व लकड़ी ला रहीं 8-10 महिलाओं को विभाग ने परेशान किया. वन अधिनियम 2006 के बावजूद गरीब आदिवासी महिलाओं को वन विभाग के अधिकारी धमका रहे हैं. महिला-पुरुषों के नाम से केस दर्ज कराया जा रहा है. इससे आदिवासी महिला-पुरुष समेत पूरे गांव के लोग को प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता बाबूराम सोरेन ने कहा कि चांडिल, मानगो, डिमना में आखिर सैकड़ों की संख्या में काट टाल, लकड़ी टाल कैसे चल रहा है. कहीं वन विभाग की मिलीभगत से तो नहीं चल रहा है. श्री सोरेन कहा कि डीएफओ लकड़ी माफिया पर कार्रवाई नहीं कर रही है. गरीब आदिवासी महिला-पुरुष के नाम पर ही कार्रवाई होती है. अगर तामुलिया काड़ाधोरा गांव के महिला-पुरुष का केस वन विभाग वापस नहीं लेता है, तो वन अधिकारी के नाम से रेंज ऑफिसर के नाम से आदिवासी उत्पीड़न केस दर्ज किया जायेगा. उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर मांझी बाबा होपोन हेंब्रम, शंकर मुर्मू, सोनाराम हेम्ब्रम, छुटु हेंब्रम, भटमा मार्डी, इन्द्र टुडू, बबलू टुडू, बबलू सोरेन, सुदन टुडू आदि काफी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें