12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

seraikela news : मिक्स रिले रेस में दानिश ग्रुप व ऊंची और लंबी कूद में अमीषा और बिपुल रहे प्रथम

खुंटपानी स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समापन

खरसावां. खूंटपानी स्थित हॉर्टिकल्चर (उद्यान विज्ञान) कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का बुधवार को समापन हो गया. खेलों के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. बुधवार को मिक्स रिले रेस आकर्षण का केंद्र रहा. इसमें दानिश ग्रुप प्रथम, रक्षित ग्रुप द्वितीय और मृत्युंजय ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा. ऊंची कूद और लंबी कूद में अमीषा कुजूर और बिपुल होरो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. उज्ज्वल कुमार ने गो एज यू लाइक इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी : कुलपति

मौके पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति डॉ सुनील चंद्र दुबे व कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ डीके शाही उपस्थित रहे. अतिथियों ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी है. खेलकूद हमें मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाती है. डॉ डीके शाही ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिये पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में भी शामिल हों.

कॉलेज परिसर में पौधरोपण, परिसर को हरा-भरा रखने का आदेश

कार्यक्रम में हॉर्टिकल्चर कॉलेज के खेल प्रभारी के प्रभारी डॉ ए अर्केन्दु घोष, खेल विभाग के सदस्य सचिव डॉ सुदीप्त प्रधान, सहायक रजिस्ट्रार डॉ अदिति गुहा चौधरी, डॉ अमित कुमार, डॉ शेखर कुमार साहू, डॉ कोयल डे, डॉ आराधना सेन, डॉ सुशांत दत्ता, डॉ पूजा सिंह, डॉ श्वेता कुमारी, शेखर कुमार साहू आदि मौजूद रहे. अतिथियों ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण करते हुए पूरे कैंपस को हरा-भरा रखने की बात कही. शेखर कुमार साहू के धन्यवाद ज्ञापन के साथ वार्षिक खेलकूद 2024-25 का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें