रांची से डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी पहुंचे शहर, तैयारी की ली जानकारी
Jamshedpur News :
एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस) वायरस की स्थिति जानने के लिए बुधवार को रांची से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सब रीजनल टीम लीडर डॉक्टर अमरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ शहर पहुंचे. इस दौरान डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर समल्या घोष सहित अन्य लोग शामिल थे. टीम के सदस्यों ने जिला सर्विलांस विभाग में सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. असद के साथ बैठक कर वायरस को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा. वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में इसको लेकर क्या तैयारी है, इसकी जानकारी ली.कमजोर इम्यून वाले व्यक्ति रहें अधिक सतर्क
डॉ. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि एचएमपीवी वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसके प्रति जागरूक और सतर्क होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी संक्रमण सबसे पहले वैसे लोगों पर हमला करता है, जिनका रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होता है. ऐसे में वैसे लोगों को अधिक सतर्क होने की आवश्यकता है. वहीं, जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है, उनमें यह वायरस गले में ही समाप्त हो जाता है. वहीं, बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, किडनी-हृदय, ब्लड प्रेशर, शुगर, लिवर, कैंसर आदि रोगों के मरीज, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, उनमें यह वायरस फेफड़े तक पहुंच कर गंभीर लक्षण का कारण बन सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है