जामुड़िया.
बुधवार को जामुड़िया के विजयनगर में गाय चोर होने के संदेह में एक व्यक्ति को लोगों की भीड़ ने खंभे से बांध कर पीट दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. ग्रामीणों ने उस व्यक्ति को गाय लदे पिकअप वैन के साथ पकड़ लिया था. सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और संदिग्ध आरोपी को भीड़ से बचा कर थाने ले गयी. संदिग्ध आरोपी का नाम पप्पू अंसारी बताया गया है. अंसारी का दावा है कि वह आसनसोल के रेलपार का रहनेवाला और पेशे से ड्राइवर है. यह भी कहा कि उसने स्थानीय गरीब काजी से गाय खरीदी थी. कोई चोरी नहीं की है.उसके साथ आये तीन अन्य लोगों ने भी इस दावे का समर्थन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कुछ महीनों में गांव से 50 से अधिक गायें चोरी हो चुकी हैं और पुलिस मामले में उदासीन है. उन्होंने बताया कि इस घटना से पहले भी उनके क्षेत्र से कई मवेशी चोरी हो चुके हैं. पुलिस के पहुंचने के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक गिरोह है जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.पुलिस ने बताया कि पप्पू अंसारी ने दावा किया है कि उसने गाय 22000 रुपये में खरीदी थी और वह लालगंज इलम बाजार में गाय बेचने जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है