बीरभूम.
जिले के मोहम्मद बाजार थाना इलाके के सालुका स्थित रायपुर ग्राम कैनल पाड़ में मंगलवार देर रात एक नवविवाहित महिला का क्षतविक्षत शव पाया गया. शव के पास से ही हाथ पैर बंधी स्थिति में महिला का घायल पति पाया गया. पुलिस ने पति को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल से ही दंपती की बाइक भी बरामद की गयी है. पुलिस घटना को लेकर जांच में जुट गयी है. मृत महिला का नाम सुचित्रा बागदी दास (22) है. जबकि घायल पति का नाम संदीप दास है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यह लूटपाट या छिनताई का मामला नहीं है क्योंकि अगर यह लूटपाट होती तो बदमाश बाइक और दंपती के सोने के आभूषण आदि भी लूट लेते. लेकिन इस तरह का कोई संकेत नहीं मिला है. पुलिस घटना के पीछे के रहस्य को लेकर गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि संदीप के अनुसार बीती रात वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से ससुराल से अपने गांव लौट रहा था. तभी रायपुर गांव के पास कैनल पर कुछ अज्ञात लोगों ने उनपर हमला किया. परिवार के लोगों ने बताया कि सात माह पूर्व ही सुचित्रा का विवाह हिंगला निवासी संदीप से हुआ था. बीती रात संदीप अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल से घर लौट रहा था तभी रहस्यमय स्थिति में स्थानीय लोगों ने महिला को मृत अवस्था में देखा ,वहीं युवक को हाथ पैर बंधी स्थिति में देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया. घायल पति को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संदीप ने पुलिस को बताया कि ससुराल से अपने घर लौटते वक्त रास्ते में लुटेरों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी.घटना को लेकर बीरभूम के मोहम्मद बाजार में काफी उत्तेजना है. स्थानीय लोगों द्वारा मृत महिला के पति की भूमिका पर सवाल उठाये जा रहे हैं. शव को सिउड़ी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना को लेकर पुलिस संदीप की भूमिका को लेकर संशय में है. चूंकि लुटेरों ने किसी सामान को नहीं लूटा. जांचकर्ताओं को उम्मीद है कि जल्द ही हत्या का रहस्य सुलझ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है