19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के अंकेक्षण का निर्देश

वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के अंकेक्षण का निर्देश

गढ़वा. उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड के निदेशक पर्षद की बैठक बुधवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये. इसमें जिला सहकारी संघ के उप विधि के अनुसार बैंक खाता का संचालन करने, वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 तक का अंकेक्षण करने, वार्षिक आमसभा का आयोजन करने, निर्देशक परिषद की बैठक नियमित रूप से करने, वित्तीय वर्ष 2024-25 में सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड गढ़वा के लिए हिस्सा पूंजी, जिला सहकारी संघ लिमिटेड गढ़वा के सदस्यता वृद्धि, जिला सहकारी संघ गढ़वा के कार्यालय के संचालन के लिए सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित करने, एक प्रोफेशनल मैन पावर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लेखा संधारण के लिए वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी को लेखा पदाधिकारी के रूप में नामित करने पर बात हुई. साथ ही जिला सहकारी संघ के माध्यम से वनोपज उत्पादों के भंडारण एवं परिष्करण इकाई के लिए जिला मुख्यालय के आस-पास पांच एकड़ जमीन की उपलब्धता करने की बात कही गयी. साथ ही जिला सहकारी संघ के माध्यम से गढ़वा जिले में धान मिल अधिष्ठापन करने, विभिन्न प्रकार के परिष्करण इकाई तेल मिल, दाल मिल, आटा मिल व महुआ परिष्करण के प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने सभी सक्षम पैक्स और एमपीसीएस को सदस्य बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. उपस्थित लोग : बैठक में डीएफओ अंशुमन राजहंस, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, सभी निर्वाचित निदेशक पर्षद व सभी निर्वाचित निदेशक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें