19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : माकपा का राज्य सम्मेलन आज से, लाल झंडों से पटी राजधानी

Ranchi News : माकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन गुरुवार से शुरू होगा. इसे लेकर राजधानी को लाल झंडों से पाट दिया गया है.

रांची. माकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन गुरुवार से शुरू होगा. इसे लेकर राजधानी को लाल झंडों से पाट दिया गया है. नामकुम स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास एटीसी सभागार में सम्मेलन होगा. सम्मेलन स्थल का नाम पार्टी के दिवंगत नेता सीताराम येचुरी के नाम पर होगा. वहीं, सभागार का नाम पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की स्मृति में रखा गया है, जबकि मंच का नाम शहीद सुभाष मुंडा रखा गया है.

सम्मेलन का समापन 11 जनवरी को होगा

सम्मेलन का समापन 11 जनवरी को होगा. सम्मेलन आमजनों के ज्वलंत मुद्दों पर केंद्रित रहेगा. गुरुवार को दोपहर बाद खुला सत्र होगा. इसे माकपा की झारखंड प्रभारी पूर्व सांसद और पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात, पूर्व सांसद रामचंद्र डोम, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव और साहित्यकार व स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ रणेंद्र संबोधित करेंगे. राज्य सचिव मंडल के सदस्य प्रफुल्ल लिंडा ने कहा कि सम्मेलन में पूरे राज्य के 24 जिलों से निर्वाचित 75 महिला सहित 350 प्रतिनिधि और ऑब्जर्वर शामिल होंगे, जो राज्य भर में फैले सीपीएम के 5500 पार्टी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे. नामकुम बाजार से एक रैली निकाली जायेगी, जो एटीसी परिसर पहुंच कर समाप्त होगी. नगड़ी, रातू, बुंडू, सिल्ली और शहर अंचल में आम लोगों से कोष संग्रह का काम अंतिम दिन भी जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें