6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार शाम कान्हाचट्टी पत्रकार संघ द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया.

कान्हाचट्टी. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार शाम कान्हाचट्टी पत्रकार संघ द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च कान्हाचट्टी बाजार स्थित मस्जिद के समीप से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से हाते हुए मुख्य चौक पर पहुंचा. वहां पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर वक्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा व हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की. इस अवसर पर सुनील कश्यप, धर्मेंद्र पाठक, प्रमोद कुमार सिंह, सीताराम यादव, अभिषेक कुमार सिंह, दिलीप सिंह, मो. आरिफ हुसैन, बबलू कुमार भारती, रतन सिंह, उमेश पांडेय, मनोज सिंह, राजेंद्र सिंह, रकहुल सिंह, उपेंद्र सिह, बुलु केशरी, विक्रम सिंह, बिटू उर्फ अरविंद सिह, टुनटुन कुमार, मो.शेरशाह, राकेश सिंह समेत कई शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें