19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को चकमा दे आरोपित ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण

कैमूर न्यूज : बर्थडे पार्टी के बाद नौशाद अंसारी की हुई थी हत्या

कैमूर न्यूज : बर्थडे पार्टी के बाद नौशाद अंसारी की हुई थी हत्या

चैनपुर.

थाना क्षेत्र के फकराबाद गांव में शुक्रवार की रात डांसरों के साथ अपराधियों की बर्थडे पार्टी के बाद चांद के बड़हरिया गांव निवासी नौशाद अंसारी की हत्या के मामले में फरार चल रहे अमित ने पुलिस की घेराबंदी को चकमा देकर बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. पूरे दिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय के आसपास मुस्तैद रही, लेकिन अमित को पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हो पायी. पुलिस की ओर से आत्मसर्मपण से पहले उसे गिरफ्तार करने के लिए पूरी तैयारी की गयी थी. लेकिन, उसने पुलिस को चकमा देकर अपने वकील के साथ एसीजेएम वन सुशील कुमार श्रीवास्तव के समक्ष कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे सात दिनों की रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया है. इस पर न्यायालय की ओर से पुलिस को पांच दिनों की रिमांड पर अमित को दिया गया है.

मुख्य आरोपित प्यारेलाल बिंद पुलिस की पकड़ से दूर

फकराबाद गांव में शुक्रवार की रात चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी नौशाद अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्या के मुख्य आरोपित प्यारेलाल बिना अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इस हत्या के दो आरोपित पहले ही नराव गांव निवासी लालू राम व मुड़ी गांव निवासी विशाल कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस हत्या का तीसरा आरोपित अमित राम ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. लेकिन, अभी भी प्यारेलाल बिंद पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस की ओर से उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, लेकिन वह अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.

अमित की बर्थ डे पार्टी के बाद नौशाद की हुई थी हत्या

नौशाद हत्याकांड में फरार चल रहे अमित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. उसके परिवार एवं रिश्तेदारों के यहां भी पुलिस पूछताछ के लिए पहुंच रही थी. पुलिस दबिश को लेकर उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का मन बनाया, लेकिन, पुलिस उसे आत्मसर्मपण से पहले गिरफ्तार कर हत्याकांड की पूरी कहानी जानना चाहती थी. अमित और नौशाद में पहले से विवाद था. जब दोनों लूट के मामले में जेल में बंद थे, तो इनके बीच मारपीट हुई थी. बीते शुक्रवार को अमित की बर्थ डे पार्टी थी. इस बर्थडे पार्टी में डांसर अमित ने बुलाया था और उसमें आधा दर्जन से अधिक अपराधियों का जमावड़ा लगा था. अपराधी हथियारों से लैस थे. डांसर के डांस के दौरान कई बार अपराधियों ने फायरिंग भी की थी. ग्रामीणों के मुताबिक, मुर्गा और दारू की पार्टी भी हुई थी. इसी बीच डांसर के साथ छेड़खानी को लेकर नौशाद और अमित में विवाद हो गया था. नौशाद ने अमित को पीट दिया था. इस कारण उसका दोस्त प्यारेलाल उर्फ नेता काफी गुस्सा हुआ और उसने नौशाद को गोली मारने की धमकी दी थी. बर्थडे पार्टी बीतने के बाद फकराबाद गांव से बाहर निकलकर नौशाद प्यारे उर्फ नेता और अमित को पिटने के लिए इंतजार कर रहा था, तभी वहां पर प्यारे उर्फ नेता और अमित पहुंचे और उन्होंने देखा कि नौशाद उसके साथ कुछ करता, इससे पहले प्यार उर्फ नेता ने नौशाद की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

पिता ने कहा-षड्यंत्र के तहत हुई थी हत्या

नौशाद की हत्या के बाद उसके पिता निजामुद्दीन अंसारी ने चैनपुर थाने में दिये अपने फर्द बयान में चार नामजद सहित अन्य अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया है. अपने बयान में निजामुद्दीन अंसारी ने बताया कि उसके पुत्र की हत्या उसी के दोस्तों ने षड्यंत्र के तहत करायी है. नौशाद के पिता निजामुद्दीन अंसारी ने अपने बयान में फकराबाद के अमित राम की बर्थडे पार्टी में पुत्र नौशाद को लालू राम एवं विशाल कुमार के द्वारा बुलाने की बात कही है. साथ ही चैनपुर थाना क्षेत्र के लखमनपुर गांव के रहने वाले प्यार बिंद उर्फ नेता व अमित राम सहित चारों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया गया. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लालू व विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अमित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. लेकिन, पुलिस अमित तक पहुंचती, उससे पहले ही अमित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि अमित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. लेकिन, उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया. न्यायालय ने उसे पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर दिया है. इन पांच दिनों में नौशाद हत्याकांड मामले में पूछताछ की जायेगी. प्यार उर्फ नेता की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें