19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम अब तक नहीं दिला पाये बिहार को विशेष राज्य का दर्जा : तेजस्वी

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि टायर्ड मुख्यमंत्री रिटायर्ड पदाधिकारियों के भरोसे बिहार को चला रहे हैं.

बक्सर.

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि टायर्ड मुख्यमंत्री रिटायर्ड पदाधिकारियों के भरोसे बिहार को चला रहे हैं. नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं और केंद्र में 11 वर्षों से डबल इंजन की सरकार के साथ हैं. लेकिन बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाये हैं. वे राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बुधवार को आयोजित कार्यकर्ता दर्शन-सह- संवाद कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व जिला अतिथि गृह में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार गरीबी, पलायन व बेरोजगारी में देश में एक नंबर पर है. अब तक बिहार आगे नहीं बढ़ पाया और लगातार पीछे हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों की 17 महीने की सरकार रही, जिसमें पांच लाख नौकरी दी और तीन लाख प्रक्रियाधीन थी. हमलोगों ने देश में पहली बार जाति आधारित गणना करायी, आरक्षण की सीमा 75 प्रतिशत किया. तेजस्वी ने कहा कि गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण होता था, आज वहीं पर छात्रों काे लाठी-डंडे खाने पड़ रहे हैं. हम लोगों की सरकार में आने के पहले पेपर लीक होता था और सरकार के जाने के बाद पेपर लीक हो रहा है. किस पर कार्रवाई हुई है अब तक.

किसानों से किया संवाद और खिलायी मिठाई :

बक्सर से संवाद कार्यक्रम से लौटते हुए बिहिया प्रखंड में सड़क किनारे के सरसों के खेत में खड़े होकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव आकर अपनी बात रखी. केंद्र में किसान थे. कहा कि आज किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. किसानों की ओर भी दिक्कतें हैं. सरकार आयेगी तो हम एमसएसपी और कृषि उपज मंडी पर पर विचार करेंगे. उन्होंने एक किसान से भी बात की. किसान ने तेजस्वी से कहा कि हमें ताड़ी बेचने दी जाये. इसके बाद उन्होंने किसानों को भोजपुरी में संवाद करते हुए उन्हें सोन पपड़ी की मिठाई खिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें