6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai news : आपसी वर्चस्व में चिमनी पर हमला, आदिवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या

Begusarai news : थाना क्षेत्र के पहसारा में ईख कांटा के पास ए-वन चिमनी पर कार्यरत एक मजदूर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

नावकोठी. थाना क्षेत्र के पहसारा में ईख कांटा के पास ए-वन चिमनी पर कार्यरत एक मजदूर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बुधवार के सुबह हत्या की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान झारखंड के गुमला जिले के सिसई थाने के भूर्सव निवासी बिरसा उरांव का 22 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण उरांव के रूप में हुई है. चिमनी मालिक चेरियाबरियारपुर थाने के विक्रमपुर के उमेश सिंह हैं. उक्त चिमनी को पहसारा के आको सिंह से लीज पर लिया था.

आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी मुंशी मो जावेद ने बताया कि मंगलवार की मध्य रात्रि आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधी चिमनी पर आ धमके और ऑफिस का गेट खोलने को कहा. नहीं खोलने पर बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया.

तीन अन्य मजदूरों को लोहे के राॅड से पीटकर किया जख्मी, पीएचसी में भर्ती

सो रहे मजदूर दिलचन उरांव, महावीर और संतोष को लोहे की राॅड से मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिसका इलाज पीएचसी में चल रहा है. इसी दौरान चिमनी में कोयला दे रहे मजदूर लक्ष्मण उरांव को गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर पिस्तौल से सीने में एक गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार, एसडीपीओ कुंदन कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. हत्या के पीछे कारण की जांच में पुलिस पदाधिकारी जुट गयी है. गौरतलब हो कि, आको सिंह की चिमनी पर हुई इस तरह की घटना से पुनः क्षेत्र में तनाव का माहौल है. दो आपराधिक गिरोह के बीच जारी खूनी संघर्ष में निर्दोष मजदूर की हत्या से दहशत फैल गयी है.

चिमनी मालिक ने दर्ज करायी प्राथमिकी

चिमनी पर हुए हत्याकांड का प्राथमिकी चिमनी संचालक चेरियाबरियारपुर थाने के विक्रमपुर के उमेश सिंह ने दर्ज करायी है. उसने बताया कि पूर्व में वीरपुर के विनोद सिंह उर्फ बबलू के साथ चिमनी में पार्टनरशिप था. दोनों में मतभेद हो जाने के बाद नवंबर 2024 में हिसाब-किताब कर उसकी सारी देनदारी चुकता कर पार्टनरशिप समाप्त कर लिया गया. इसके समाप्त होने के बाद विनोद सिंह मन में इर्ष्या पाल रखा था. 22 दिसम्बर 2024 को सुनियोजित तरीके से मुफ्फसिल थाने के मोहनपुर आठवां ढाला के पास बाइक में पीछे से ठोकर मारकर रोड एक्सीडेंट में मेरी हत्या करने का प्रयास किया. मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गया तथा मेरी जान बच गयी. उसने वीरपुर थाने के बबलू सिंह, विकास कुमार, पबड़ा के रौशन कुमार, भैरवार के मंजेश कुमार, बभनगामा के गोलकी सिंह तथा चिक्कू सिंह पर हत्या करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाकर नामजद किया है.

आपराधिक घटनाओं के लिए हमेशा सुर्खियों में रहा है पहसारा का इलाका

जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा का इलाका आपराधिक घटनाओं के लिए वर्षो से सुर्खियों में रहा है. कई ऐसी घटनाओं को याद कर इलाके लोग आज भी कांप उठते हैं. पुलिस प्रशासन के लिए भी यह इलाका हमेशा सिरदर्द बनते रहा है. नववर्ष की शुरुआत होते ही पहसारा में पुनः हत्या का दौर शुरू हो गया और इसका भेंट एक गरीब आदिवासी मजदूर चढा है.

कुख्यात अजय की हत्या के बाद अपराध में अपना साम्राज्य स्थापित करने के लिए कई घटनाओं को दिया गया अंजाम

यूं तो पहसारा में सरदार उर्फ अजय सिंह उर्फ कोबरा की तूती बोलती थी. दिसम्बर 2018 में अजय सिंह की हत्या के बाद कुछ लोगों ने अपराध जगत में अपना साम्राज्य स्थापित करने के लिए कई छोटे बड़े वारदात को अंजाम दिया, पर यह जानलेवा हमला तो था पर किसी की मौत नहीं हुई थी. यहां गोलकी सिंह तथा आको सिंह के बीच बराबर तकरार होती रहती थी. नतीजतन कई बार दोनों ओर से घात-प्रतिघात का खेल जारी था. घात प्रतिघात के बीच कई घटनाओं का अंजाम दिया गया है.

14 नवंबर 2020 को दीपावली की रात अमित कुमार उर्फ फूचों के घर पर हुई थी फायरिंग

14 नवंबर 2020 दीपावली की रात अमित कुमार उर्फ फूचों के घर पर फायरिंग की गयी पर कोई हताहत नहीं हुआ. 5 दिसम्बर 2020 को बौधू सिंह हाइस्कूल के खेल मैदान में पुलिस बल तथा बदमाशों के बीच हिंसक झड़प में दो पुलिस के जवान जख्मी हुए. 17 दिसम्बर 2020 को रंगदारी मांगने को लेकर डीलर सुरेश राम के घर पर गोली बारी की घटना, 21 जनवरी 21 को सुरेश सिंह के घर पर हुई गोली बारी में सुरेश सिंह का पुत्र बालचंद् जख्मी हुआ. 23 फरवरी 21 को गुलशन कुमार के पुत्र विवेक कुमार पर जानलेवा हमला किया गया.

24 मई 2021 को बभनगामा में वैवाहिक कार्यक्रम में ऋषभ कुमार पर हुआ था जानलेवा हमला

24 मई 21 को बभनगामा में वैवाहिक कार्यक्रम में बब्बन सिंह के पुत्र ऋषभ कुमार पर जानलेवा हमला, 30 जून को बभनगामा के उमेश सिंह के घर पर गोली बारी तथा बेलोरो पिकअप भान को क्षतिग्रस्त करने सहित 7 जुलाई 2021 को मुखिया नीतू देवी पर जानलेवा हमला किया गया था. 22 जुलाई 2021 को गोलकी सिंह का भाई गुड्डु सिंह को दुकान पर बदमाशों ने हत्या कर दी.इसी रंजिश में आको सिंह के ट्रैक्टर ड्राइवर बबलू महतो की बम मारकर उसी दिन मार दिया गया था. इस घटना के बाद आको सिंह और गोलकी सिंह के बीच खूनी संघर्ष जारी है. लगातार इलाके में घट रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. स्थानीय लोग शासन और प्रशासन से नावकोठी के इलाके में इस तरह की आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है, ताकि यहां के किसान-मजदूर एवं आम लोग भयमुक्त वातावरण में रह सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें