घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के बल्हरा के पास बुधवार को एक बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया. स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा. घटना बुधवार की अहले सुबह घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के बल्हरा में घटित हुआ. जानकारी के अनुसार बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छाताबाद निवासी जोधी चौधरी पिता उम्मीद पासी अपने दोपहिया वाहन से कोडरमा गिरिडीह मुख्य सड़क में खोरीमहुआ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन से चकमा खाकर बीच सड़क में ही गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने घायल को तत्काल एंबुलेंस की मदद से धनवार रेफरल अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में प्रभारी ने बताया कि घायल के परिजनों को सूचना देकर घायल को अस्पताल भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है