पोस्टमार्टम के बाद बेंगाबाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. चांदलाल मंगलवार की सुबह अपनी पुत्री ससुराल गांडेय प्रखंड के चरघट्टा गांव गया था. शाम को वह वापस पैदलअपने घर लौट रहे थे. इस दौरान शाम हो गयी. भंडारीडीह रेल फाटक के पास पहुंचा, तो गिरिडीह-मधुपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गयी. वह खुद को संभाल नहीं पाया और ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में करते हुए थाना ले आयी. घटना की सूचना आसपास के गांवों में पहुंची. इसके बाद चांदलाल के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, तब उसकी पहचान हो पायी. मृतक अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है