सीसीएल. नगर विकास मंत्री से मिलकर समस्याओं से अवगत कराने का निर्णयसीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद डंप यार्ड से ट्रकों में कोयला लोडिंग करने वाले असंगठित मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन की मूड में हैं. असंगठित मजदूरों का कहना है कि वे लोग लंबे समय से सीसीएल प्रबंधन के समक्ष अपनी मांगों को रख रहे हैं, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. रोड सेल में क्वालिटी का कोयला नहीं देने उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. बता दें कि वर्तमान में कबरीबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी अंबा लाल पटेल के माध्यम से कोयला का उत्पादन किया जा रहा है. कोयला कबरीबाद डंप यार्ड व सीपी साइडिंग में गिराया जाता है. इसकी मॉनीटरिंग सीसीएल के अधिकारी करते हैं. कबरीबाद डंप यार्ड से, जहां रोड सेल के तहत लिए ट्रकों में कोयला लोड होता है, वहीं सीपी साइडिंग से रेल रैक में लोडिंग होती है. असंगठित मजदूरों की मांग रोड सेल के लिए क्वालिटी का कोयला देने की है.
रोड सेल के लिए उत्पादन का 30 फीसदी कोयला देने का मिला था आश्वासन
इस संबंध में लोकल सेल सरदार कैला गोप ने कहा कि कबरीबाद में जब आउटसोर्सिंग पैच का उद्घाटन होने के समय आश्वासन मिला था कि रोड सेल में उत्तम क्वालिटी का व उत्पादन का 30 प्रतिशत कोयला दिया जायेगा. लेकिन, इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बार-बार मांग करने के बाद इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. उत्तम क्वालिटी का कोयला नहीं दिये जाने के कारण ट्रकों में नियमित रूप से लोडिंग करने में परेशानी होती है. इस दिशा में प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जायेगा. कहा कि इस मांग को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से भेंटकर वस्तुस्थिति को रखेगा. लोकल सेल सरदार ज्ञानी दास ने कहा कि यहां पर कई असंगठित मजदूर ट्रकों में कोयला लोड कर अपनी जीविका चलाते हैं. उत्तम क्वालिटी का कोयला रोड नहीं मिलने से लोडिंग नहीं हो पाती है. ऐसे में कई मजदूर आर्थिक तंगी झेलने को विवश होते हैं. किशोर राम, लाला गोप आदि ने भी प्रबंधन से रोड सेल में उत्तम ग्रेड का कोयला देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है