23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: टोल टैक्स कर्मियों ने काटी 70 की जगह 100 की रसीद

Giridih News: बड़की सरैया नगर पंचायत के द्वारा व्यावसायिक वाहनों के शहर में प्रवेश पर टोल टैक्स वसूली एक जनवरी से की जा रही है. शुरुआत में सरियावासियों ने कई स्तर से इसका विरोध भी शुरू किया. इस मामले को सरिया के व्यवसायियों के द्वारा जनहित याचिका हाइकोर्ट रांची में दायर करने की तैयारी भी कर ली है.

मंगलवार को टोल वसूली का जिम्मा लेने वाले महाकाल कंस्ट्रक्शन के कर्मियों के द्वारा जबरन विभाग से तय शुल्क से अधिक राशि वसूली का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ. सोशल मीडिया साइट पर नगर पंचायत द्वारा चालू की गयी इस नयी प्रक्रिया व संवेदक की कार्यशैली का विरोध करते नजर आयें. इस संबंध में संवेदक अभिषेक पांडेय ने बताया कि कुछ कर्मियों द्वारा तय शुल्क से अधिक वसूली करने की शिकायत मिली थी. इस आरोप में तत्काल चार कर्मियों को हटाया गया है. इसके साथ ही ऑफलाइन वसूली सेवा को बंद कर सभी टोल नाकों पर ऑनलाइन टैक्स लिया जा रहा है. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर संवेदक को तत्काल दोषी कर्मियों को हटाने का निर्देश व भविष्य में ऐसी घटना का पुनरावृति ना हो इसके लिए कोर्ट एफिडेविट में लिखित करार कर देने का निर्देश दिया है. सभी टोल नाकों पर तय शुल्क के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाने की भी बात कही गयी है. एसडीएम संतोष गुप्ता ने कहा कि मामले कि जानकारी मिलते है. कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें