6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-डीसी ने लिया खंडोली का जायजा, अधिकारियों को दिये निर्देश

Giridih News :खंडोली पर्यटन स्थल के विस्तार की दिशा में प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गयी है. बुधवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकडा, डीएफओ मनीष तिवारी, अपर समाहर्ता विजय विरूआ, भूअर्जन पदाधिकारी नीतू कुमारी, विशेष प्रमंडल व आरइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता, बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, सीओ प्रियंका प्रियदर्शी, सीआई सुरेंद्र यादव के साथ खंडोली पहुंचे.

पर्यटन स्थल के विस्तार को ले पहुंची अधिकारियों की टीम

खंडोली पर्यटन स्थल के विस्तार की दिशा में प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गयी है. बुधवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकडा, डीएफओ मनीष तिवारी, अपर समाहर्ता विजय विरूआ, भूअर्जन पदाधिकारी नीतू कुमारी, विशेष प्रमंडल व आरइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता, बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, सीओ प्रियंका प्रियदर्शी, सीआई सुरेंद्र यादव के साथ खंडोली पहुंचे. उपायुक्त ने पर्यटन के विकास व विस्तार को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आवश्यक मंत्रणा की. इस दौरान खंडोली डैम से बरियारपुर गांव तक डैम किनारे बनने वाले काॅरिडोर पर चर्चा की गयी. काॅरिडोर निर्माण में वन विभाग के अधिकारी के साथ भी बातचीत की गयी. इधर, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं से खंडोली डैम के नीचे से मधवाडीह मोड़ जाने वाली मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली पहुंच पथ, पुलिया आदि का जायजा लिया. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश देते हुए कार्य का खाका बनाकर तेजी से कार्य करने की बात कही. इधर अधिकारियों के सक्रियता से खंडोली पर्यटन स्थल का विस्तार के साथ सौंदर्यीकरण की दिशा में तेजी की संभावना प्रबल हो गई है.

पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार के पहल पर हो रहा सौंदर्यीकरण का कार्य

बताया जाता है कि पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के पहल पर खंडोली पर्यटन स्थल का विस्तार व सौंदर्यीकरण का कार्य होना है. मंत्री श्री सोनू के निर्देश पर उपायुक्त ने विभिन्न विभागों को सक्रिय करते हुए अपने-अपने विभाग से होने वाले कार्यों का रिपोर्ट भी मांगा है. इधर बेंगाबाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि अंचल मापी कार्य कर चुका है. वन विभाग के अधिकारी भी यहां सक्रिय हैं. अब सभी विभागों के साथ उपायुक्त के निरीक्षण के बाद खंडोली की सूरत बदलने की दिशा में तेजी लाने की उम्मीद बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें