6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :तारानारी में 10 में पांच टंकी से नहीं मिल रहा पानी

Giridih News :बगोदर प्रखंड की पोखरिया पंचायत के तारानारी में नल जल योजना में व्याप्त गड़बड़ी की शिकायत पर बुधवार को जिला की टीम ने औचक निरीक्षण किया. टीम में एलआरडीसी सच्चिदानंद महतो शामिल थे.

नल जल योजना का बुरा हाल, जांच करने पहुंचे एलआरडीसी, मिली गड़बड़ी

बगोदर प्रखंड की पोखरिया पंचायत के तारानारी में नल जल योजना में व्याप्त गड़बड़ी की शिकायत पर बुधवार को जिला की टीम ने औचक निरीक्षण किया. टीम में एलआरडीसी सच्चिदानंद महतो शामिल थे. इस दौरान तारानारी में लगे 10 यूनिट की जांच की गयी. इसमें चार की हालत ठीक मिली. वहीं, छह में कहीं पानी नहीं मिलने, तो कहीं पाइप क्षतिग्रस्त होने की शिकायत ग्रामीणों ने की. मालूम रहे कि तारानारी गांव के सभी घरों में नल से जल देना है. इससे संबंधित कार्य पिछले वर्ष पूरा कर लिया गया है, जांच में ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि कई जगहों पर ड्राई स्थल पर बोरिंग कर स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया है. पंप नहीं लगाया गया है. इसके कारण पानी घरों में नहीं पहुंच रहा है. जबकि, राशि की निकासी कर ली गयी है. छह जलमीनार से पानी ठीक से नहीं मिलता है.

कई जगह पर अनियमितता उजागर

हरिजन टोला में एक पानी टंकी है. जबसे लगा है, बोरिंग ड्राई है. उमवि तारानारी में जलमीनार से पानी मिलना बंद है. चौकीदार टोला में पानी टंकी लीक कर गयी है. वहीं बीच टोला में दो पानी टंकी है जो चालू अवस्था में है. ग्रामीणों ने निजी खर्च से खराब इसे ठीक कर चालू किया है. चिलियाटांड़ में पानी टंकी बंद और पाइप क्षतिग्रस्त मिली. इसी टोला में 15 घरों में पाइप नहीं बिछायी गयी. वहीं, लोहार घर के पास पानी टंकी बंद व पाइप क्षतिग्रस्त है. पाइप बिछाने के दौरान सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. मढ़ला में दो पानी टंकी में एक चालू मिली. पंसस गौतम कुमार ने अधिकारियों को बताया कि तारानारी में कार्य अवधि भी समाप्त हो गया है. लेकिन कार्य पूरा नहीं किया गया है. इसकी शिकायत डीसी की थी. मौके पर जेई अभिषेक कुमार, पंचायत सचिव विश्वनाथ वर्मा, मनोज महतो, संजय कुमार, समलाल रविदास, संतोष कुमार, कारण कुमार, निलेश कुमार, कार्तिक महतो समेत अन्य मौजूद थे. एलआरडीसी ने बताया कि तारानारी में 10 में पांच से पांच यूनिट में पानी नहीं मिल पा रहा है. सभी यूनिट की जांच की गयी है. जांच रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें