6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :कर्णपुरा के लोगों को नहीं मिला टंकी से एक बूंद पानी

Giridih News :तिसरी प्रखंड में जल नल योजना में की गयी अनियमितता और मनमानी की धीरे धीरे पोल खुलने लगी है. सरकार की हर घर नल जल योजना दम तोड़ रही है. ऐसा ही एक मामला प्रखंड के कर्णपुरा गांव में उजागर हुआ है. यहां पानी की सप्लाई के लिए पानी की टंकी लगायी गयी और पाइपलाइन भी बिछा दी गयी, लेकिन आज तक गांव वालों को एक बूंद पानी भी नहीं मिला है.

पाइपलाइन बिछाने के बाद भी जलापूर्ति शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी

तिसरी प्रखंड में जल नल योजना में की गयी अनियमितता और मनमानी की धीरे धीरे पोल खुलने लगी है. सरकार की हर घर नल जल योजना दम तोड़ रही है. ऐसा ही एक मामला प्रखंड के कर्णपुरा गांव में उजागर हुआ है. यहां पानी की सप्लाई के लिए पानी की टंकी लगायी गयी और पाइपलाइन भी बिछा दी गयी, लेकिन आज तक गांव वालों को एक बूंद पानी भी नहीं मिला है. इससे दो सौ से अधिक आबादी वाले इस गांव को गांव के लोग एकमात्र कुएं पर निर्भर हैं. कुआं गर्मी के दिनों में सूख जाता है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ जाती है. नल जल योजना का काम शुरू होने से लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब उनके घरों तक पानी का सप्लाई हो जायेगी.

टंकी लगने के आठ माह बाद भी नहीं हो रही कोई पहल

ठेकेदार की मनमानी और विभाग की लापरवाही के कारण टंकी लगने के आठ माह बाद भी गांव के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. गांव के बालेश्वर ठाकुर, टीपन यादव, पांडू यादव, सविता देवी, संझली टुडू, बड़का हेंब्रम, सोमर टुडू आदि ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न गांवों में नल जल योजना के तहत टंकी लगायी गयी है. कई जगहों पर पानी की सप्लाई भी हो रही है, लेकिन कर्णपुरा में जबसे पानी टंकी लगी है, तब से अभी तक पानी की सप्लाई नहीं हुई है. इस पर विभाग को तत्काल ध्यान देने की जरूरत है.

सड़क निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हो गयी पाइपलाइन

खटपोंक पंचायत के मुखिया जानकी यादव ने कहा कि कर्णपुरा गांव में दो-दो प्वाइंट पर नल जल योजना के तहत पानी टंकी लगायी गयी है. कुछ दिन एक टंकी से पानी की सप्लाई हुई भी थी, लेकिन इधर सड़क बनने से कई जगहों पर पाइपलाइन टूट गयी है. इसकी मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को सूचना दे दी गयी है. विभाग ने कहा कि जल्द ही पाइपलाइन को दुरुस्त कर पानी का सप्लाई शुरू की जायेगी.

पाइपलाइन ठीक कराने का दिया गया है निर्देश : जेई

कनीय अभियंता मणिकांत ने कहा कि सूचना मिली है. संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिया गया है कि जल्द पाइप लाइन को ठीक कर कर्णपुरा में लगायी गई पानी टंकी से पानी की सप्लाई शुरू कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें