19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : जिला टेबल टेनिस का वार्षिक कैलेंडर जारी

जिला टेबल टेनिस (एमडीटीटीए) ने अपने वार्षिक कैलेंडर की घोषणा कर दिया है.

मधुबनी. जिला टेबल टेनिस (एमडीटीटीए) ने अपने वार्षिक कैलेंडर की घोषणा कर दिया है. जिला सचिव संतोष कुमार झा ने बताया कि इस वर्ष का पहला टूर्नामेंट गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा. दूसरा टूर्नामेंट 22 अप्रैल को विश्व टेबल टेनिस दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाएगा. ग्रीष्मकालीन चैंपियनशिप जून माह में आयोजित की जाएगी. अगला टूर्नामेंट स्वतंत्रता दिवस और राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर अगस्त महीने में होगा. जबकि जिला चैंपियनशिप अक्टूबर-नवंबर माह में होगी. जिला टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर जिले के खिलाड़ियों को जोनल और स्टेट रैंकिंग चैंपियनशिप में भेजा जाएगा. संतोष झा ने बताया कि बीटीटीए द्वारा हर साल कम से कम पांच से छह राज्य रैंकिंग चैंपियनशिप आयोजित की जाती है. एमडीटीटीए के खिलाड़ी सभी टूर्नामेंटों में भाग लेते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं. एमडीटीटीए के नए प्रतिभावान खिलाड़ी मंदीप, अंकित, सन्नी, मानसी, नीरज, वैष्णवी, कृष्णा, शिव शंकर , अर्चना, सुजाता, नेहा, चांदनी राज्य स्तर के आगामी टूर्नामेंट में जीत के हकदार हैं. इस दौरान सदस्य ज्योति रमण झा, कुमार रवि, अजीत मिश्रा, नवीन मुरारका, मुकेश पंजियार, वेदानंद साह, सत्येन्द्र पासवान, शिशिर पंजियार एवं अरविंद कुशवाहा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें