12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल दुकान से चार लाख के सामान की चोरी

थानांतर्गत कोबना पंचायत के नौकाडाहा मोड़ पर स्थित मोबाइल एक्सपर्ट दुकान में मंगलवार रात चोरी की वारदात हुई. दुकान से चार लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है

हंटरगंज. थानांतर्गत कोबना पंचायत के नौकाडाहा मोड़ पर स्थित मोबाइल एक्सपर्ट दुकान में मंगलवार रात चोरी की वारदात हुई. दुकान से चार लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है, जिसमें 10 मोबाइल, 10 इंडक्शन, सीलिंग फैन, आयरन के अलावा मोबाइल के कई सामान शामिल है. इस संबंध में दुकान के संचालक राहुल कुमार मामला दर्ज कराया है. इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. ग्रामीणों ने बताया कि चोर टेंपो लेकर आये थे.

हुडमूड़ जंगल से 1500 सीएफटी बालू जब्त

सिमरिया़ थाना क्षेत्र के हुडमूड़ जंगल से बुधवार को एसडीओ सन्नी राज ने छापामारी कर 1500 सीएफटी अवैध बालू जब्त किया. साथ ही बालू माफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. एसडीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि बालू माफिया द्वारा हुडमूड़ जंगल में बालू का अवैध भंडारण किया जा रहा है. त्वरित कार्रवाई की गयी और भंडारण किये गये बालू को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि बालू माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि इन दिनों क्षेत्र में बड़े पैमाने से बालू की तस्करी हो रही है. बालू माफिया जंगलों में बालू की भंडारण कर रहे है, जिसकी बिक्री आसपास के क्षेत्रों में की जा रही है. छापेमारी टीम में माइनिंग इंस्पेक्टर राजेश हांसदा, सीओ गौरव कुमार राय व शीला ओपी प्रभारी राहुल दुबे शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें