12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिद्दी सी में पांच दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, विदेशी खिलाड़ी भी बिखेर रहे हैं चमक

गिद्दी सी में पांच दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, विदेशी खिलाड़ी भी बिखेर रहे हैं चमक

प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग)

आदिवासी यूथ क्लब सतकड़िया के तत्वावधान में बुधवार से गिद्दी सी मैदान में पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका उदघाटन जिप सदस्य पिंकू देवी ने किया. जिप सदस्य पिंकू देवी ने कहा कि फुटबॉल दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. भारत में भी फुटबॉल की लोकप्रियता है. यह प्रतियोगिता पिछले कुछ वर्षों से लगातार हो रही है. इसके आयोजन से फुटबॉल का क्रेज बढ़ रहा है. आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक राजेश टुडू ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं. 12 जनवरी को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जायेगा. विजेता टीम को दो लाख नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता को डेढ़ लाख नकद व ट्रॉफी दिये जायेंगे. तीसरा व चौथा स्थान हासिल करने वाली टीम को भी नकद पुरस्कार मिलेगा. इसके अलावा कई पुरस्कार रखे गये हैं. उदघाटन मैच युवा क्लब टोकीसूद बनाम एसटी वॉरियर्स के बीच हुआ. निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर रही. इसके बाद ट्राइब्रेकर का सहारा लिया गया. टोकीसूद की टीम ने 3-2 से जीत हासिल की. प्रतियोगिता को सफल बनाने में यूथ क्लब के अध्यक्ष ललन बेसरा, सचिव बबलू मांझी, सुरेश मांझी, लालदेव मांझी, प्रेम बेसरा, शिवजी बेसरा, बहाराम सोरेन, रमेश बेसरा, सुरेश हांसदा, दिलीप सोरेन, आनंद टुडू, किशोर सोरेन, सूरज बेसरा, कालीदास मांझी, कृष्णा मरांडी, प्रेम टुडू, राकेश, प्रमोद, राजेश, मनीष, दिलीप, संजय, नरेश लगे हैं. इस अवसर पर गुलाबचंद्र प्रसाद, सतीश चौधरी, बह्मदेव सिंह, देवनारायण सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, खेमलाल यादव, अंटू सिंह, बोबिका मांझी, होपना मुर्मू, रेफरी परमेश्वर गोप, नरेश मुर्मू, कृष्णा हेम्ब्रम, नवीन कुमार महतो, एम टुडू, मेहीलाल टुडू, नरेश हेम्ब्रम, महादेव टुडू, एस सोरेन उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में विदेशी खिलाड़ी भी बिखेर रहे हैं अपनी चमक : इस प्रतियोगिता की चर्चा झारखंड से बाहर में भी होती है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीम इसका खिताब जीतना चाहती है. यही वजह है कि विदेशी खिलाड़ी भी इस मैदान में दस्तक दे रहे हैं और जलवा बिखेर रहे हैं. इस बार युवा क्लब टोकीसूद की टीम में तीन विदेशी खिलाड़ी हैं. इसमें अफ्रीका के खिलाड़ी स्टीफन, यूसुफ व सन्नी खेल रहे हैं. यह विदेशी खिलाड़ी पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्लब में खेलते हैं. टोकीसूद की टीम ने इन खिलाड़ियों को लाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें