Pritish Nandy Death: मशहूर फिल्ममेकर और पत्रकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया. एक्टर अनुपम खेर ने उनके निधन की पुष्टि की. उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ और वह 73 साल के थे. प्रीतीश नंदी ने चमेली, सुर और हजारों ख्वाहिशें ऐसी, प्यार के साइड इफेक्ट्स मूवीज प्रोड्यूस की थीं. उनके निधन पर हसंल मेहता, अनिल कपूर, नील नितिन मुकेश ने शोक व्यक्त किया हैं.
अनुपम खेर ने लिखा- सच्चे अर्थों में यारों का यार थे
अनुपम खेर ने एक्स पर लिखा, मुझे अपने एक करीबी और प्यारे मित्र प्रीतीश नंदी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख और आश्चर्य हुआ है. वह एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक साहसी और अनोखे संपादक/पत्रकार थे. वह मेरे शुरुआती दिनों में मुंबई में मेरे सहारे और ताकत का स्रोत थे. वह सबसे निडर लोगों में से एक थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. हाल के दिनों में हमें मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन एक समय था जब हम अलग नहीं हो सकते थे. मैं कभी नहीं भूलूंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर और द इलस्ट्रेटेड वीकली के कवर पर रखकर आश्चर्यचकित किया था. वह सच्चे अर्थों में यारों का यार थे. मैं आपको और हमारे साथ बिताए गए समय को कभी नहीं भूलूंगा.
इन स्टार्स ने प्रीतीश नंदी की मौत पर जताया दुख
अनिल कपूर ने लिखा, मेरे प्रिय मित्र प्रीतीश नंदी के निधन से मैं स्तब्ध और दुखी हूं. एक निडर संपादक, एक साहसी आत्मा और अपने वचन का पक्का आदमी, वह किसी और की तरह ईमानदारी का प्रतीक था. हसंल मेहता ने लिखा, दुखद, दुखद समाचार. मेरे सबसे निजी काम ने अपने सबसे महान संरक्षकों में से एक को खो दिया है. आपने बहुत अच्छा जीवन जिया मिस्टर नंदी. आपकी बहुत याद आएगी. करीना कपूर ने सुधीर मिश्रा की 2004 की फिल्म चमेली के सेट से एक फोटो रीपोस्ट किया है, जिसमें वह प्रीतिश के साथ दिख रही. इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़कर और अनंत इमोजी बनाया. इसके अलावा सोफी चौधरी, फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने भी उनके निधन पर शोक जताया.
यह भी पढ़ें– Anupam Kher: लेंजेंड्री एक्टर अनुपम खेर क्यों रहते हैं किराये के मकान में, जानिए पूरी कहानी