12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड पर मार्च से दौड़ेंगी गाड़ियां, 10 मिनट के अंदर फोरलेन से पहुंच जाएंगे पुनपुन

Patna Road Project: पटना का सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड बनकर तैयार है. अब सिपारा से पुनपुन तक फोरलेन सड़क पर गाड़ियां दौड़ेंगी. जानिए कब चालू होगी यह सड़क...

प्रमोद झा, पटना: के सिपारा से महुली तक एलिवेटेड सड़क पर जल्द ही गाड़ियां भी फर्राटा भरने लगेंगी. सिपारा से पुनपुन तक अब दस मिनट के अंदर ही आप पहुंच जाएंगे. आठ किलोमीटर तक का सफर बेहद कम समय में तय कर लेंगे. सिपारा से महुली तक एलिवेटेड रोड बनकर तैयार है. महुली से पुनपुन तक फोरलेन सड़क का निर्माण चल रहा है और इसके पूरा होने को लेकर बड़ी जानकारी भी सामने आयी है.

सिपारा से महुली तक एलिवेटेड रोड तैयार

दक्षिणी पटना की लाखों की आबादी को अब आने-जाने में सहूलियत होगी. सिपारा से महुली तक एलिवेटेड रोड तैयार है और महुली से पुनपुन तक फोरलेन सड़क का काम तेजी से हो रहा है. एक साइड में लेन का निर्माण अभी चल रहा है. एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के लिए सिपारा के भूपतिपुर के पास बन रहे रैंप का स्ट्रक्चर भी अगले माह यानी फरवरी तक तैयार हो जाएगा. मार्च में इसकी फिनिशिंग का काम भी पूरा हो जाएगा.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार का मौसम बदलने वाला है, कब से खिलेगी धूप? ठंड से जुड़ी बड़ी जानकारी आयी

सिपारा से पुनपुन के बीच का सफर होगा आसान

इसके तैयार हो जाने से सिपारा से पुनपुन के बीच का सफर बेहद आसान हो जाएगा. बता दें कि भूपतिपुर के पास 600 मीटर का एप्रोच रोड बन रहा है. अप रैंप का निर्माण यहां तेजी से हो रहा है. 16 स्पैन में 6 स्पैन के गार्डर चढ़ा दिए गए हैं. अब स्लैब ढालने का काम होगा. मार्च में फिनिशिंग करके यह भी पूरा कर दिया जाएगा.

क्या है ताजा अपडेट?

महुली से पुनपुन के बीच 2.2 किलोमीटर तक फोरलेन सड़क बनना है. एक लेन में सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इस महीने के अंत में यह पूरा हो जाएगा. इसके बाद दूसरे लेन का काम होगा. सड़क निर्माण मार्च में पूरा कर लिया जाएगा. वहीं सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड पर लाइट लगाने का काम पूरा हो चुका है. रैंप का निर्माण पूरा होते ही सिपारा से पुनपुन तक आवागमन चालू हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें