6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में मेडिकल छात्र के कमरे से 10 लाख के जले हुए नोट मिले, NEET-MBBS परीक्षा में धांधली के भी मिले सुराग!

पटना के PMCH में मेडिकल छात्र के कमरे में आग लगी तो कई सुराग बाहर निकले. 10 लाख के जले हुए नोट और कई एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं. जानिए पूरा मामला...

पटना के पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में एक छात्र के रूम में मंगलवार की देर रात को आग लग गयी थी. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. हॉस्टल के दूसरे तल्ले पर मेडिकल स्टूडेंट अजय सिंह के रूम में आग लगी थी. जिस रूम में आग लगी, उसमें 10 से 12 लाख रुपए के नोट जले हुए मिले हैं. साथ ही नीट यूजी परीक्षा के जले हुई कई एडमिट कार्ड भी बरामद हुए हैं. एमबीबीएस परीक्षा के जाली ओएमआर सीट भी मिला है. नीट यूजी में स्कॉलर बैठाने का मामला सामने आया है.

कई रूमों पर है अजय का कब्जा

मेडिकल छात्र अजय समस्तीपुर का निवासी हे. वह पीजी पास कर चुका है. उसने यहां हॉस्टल में दो-तीन रूम पर अपना कब्जा रखा है. हॉस्टल के वार्डन डॉ. बीरेंद्र ने कहा कि अजय के कमरे में नोट समेत कई एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट जलने की सूचना मिली है. पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है.

ALSO READ: पटना का सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड तैयार, जानिए किस महीने से फोरलने से 10 मिनट में पहुंचेंगे पुनपुन…

स्कॉलर बैठाने का है मामला?

सूत्र बताते हैं कि पूरा मामला नीट और MBBS परीक्षा में स्कॉलर बैठाने से जुड़ा है. विभिन्न मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए स्कॉलर बैठाया जाता है. सूत्र बताते हैं कि स्कॉलर बैठाने के लिए छात्र के परिजन से मोटी रकम की वसूली होती है. एमबीबीएस के इंटरनल एग्जाम में भी MBBS पास कर चुके छात्रों को बैठाया जाता है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

अजय और जूनियर डॉक्टरों में हुई नोकझोंक

बुधवार को अजय कई लोगों के साथ हॉस्टल पहुंचा था. रूम की हालत देखकर भड़क गया था. उसने कई रूम पर कब्जा रखा है और वार्निंग के बाद भी नहीं मानता है. पीएमसीएच प्रशासन को जूनियर डॉक्टरों ने कई बार इस अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.

पुलिस पहुंची या खाकी पहनकर अपने लोग ही अजय को लेकर गए?

अजय अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. उसकी नोकझोंक जूनियर डॉक्टरों से भी हुई. इस बीच खाकी वर्दी में कुछ लोग आए और अजय को लेकर चले गए. सूत्र बताते हैं कि वो पुलिस नहीं थे बल्कि अजय के ही लोग थे जो उसे लेकर सुरक्षित निकल गए. सूचना मिलने पर पीएमसीएच टीओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें