6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HMPV Virus: क्या कोरोना की ही तरह घातक साबित होगा एचएमपीवी वायरस? जानें WHO का क्या है कहना

HMPV Virus: एचएमपीवी वायरस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. जानें क्या है विश्व स्वास्थ्य संगठन का इस वायरस के बारे में कहना.

HMPV Virus: कोरोना महामारी की भयानक तस्वीर आज भी लोगों के मन को विचलित कर देती हैं. इसी बीच में एक नया खतरा बनकर एचएमपीवी (HMPV) लोगों के मन में डर और कई सवाल भी खड़े कर रहा है. भारत में भी HMPV वायरस से संक्रमित मरीजों की भी पहचान हुई है. एचएमपीवी के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको एक साधारण वायरस बतलाया है. एचएमपीवी जिसे की ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के नाम से भी जाना जाता है, नया वायरस नहीं है और इस वायरस की पहचान वर्ष 2001 में कर ली गई थी. कुछ ही समय पहले चीन में एचएमपीवी के मरीज मिलने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. भारत में इसके मरीज मिले हैं, जिसके बाद लोगों के बीच यह कयास लगाया जा रहा है कि कहीं यह संक्रमण भी कोरोना की तरह घातक तो साबित नहीं होगा?

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एचएमपीवी के बारे में क्या कहा

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है और इसकी पहचान वर्ष 2001 में कर ली गई थी, यह लंबे समय से लोगों के बीच में मौजूद है. यह एक कॉमन वायरस है जो कि सर्दी और वसंत के समय फैलता है. इसके लक्षण ज़्यादातर श्वसन संबंधी हैं जो की आम सर्दी जुखाम से मिलते जुलते हैं.

भारत में एचएमपीवी, हालात पर नजर

देश में भी एचएमपीवी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, अभी तक इससे जुड़े मरीजों की संख्या 8 पर पहुंच गई है. नए मामलों में वृद्धि की वजह से लोगों में पैनिक का माहौल है. इस वायरस के बारे में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पिछले दिनों कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, और हालात पर नजदीकी से नजर रखी जा रही है. इनपुट: श्वेता वैद्य

हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Health Tips: सेहत को होगा दोगुना फायदा, खाने से पहले कभी भी न छीलें ये सब्जियां

ये भी पढ़ें: Health Tips: इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, फेफड़े खराब होने से पहले के हैं संकेत

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें