6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price: बाजार फाड़कर एक बार फिर 80 हजारी हो गया सोना, चांदी 500 रुपये उछली

Gold Price: चीन की मजबूत मांग से बुधवार को सोने में तेजी आई. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर दुनिया में सोने के प्रमुख उपभोक्ता चीन ने दिसंबर में लगातार दूसरे महीने अपने भंडार में वृद्धि की.

Gold Price: आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की खरीदारी से बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 80,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गईं. 99.9% शुद्धता वाले सोना 300 रुपये बढ़कर करीब एक महीने के उच्चस्तर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह मंगलवार के पिछले सत्र में 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 300 रुपये बढ़कर 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मंगलवार को सोना 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतों में भी लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही और यह 500 रुपये की तेजी के साथ करीब एक महीने के उच्चतम स्तर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में चांदी की कीमत 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 0.09 प्रतिशत गिरकर 2,663.10 डॉलर प्रति औंस रह गया.

चीन की मजबूत मांग से सोना हुआ महंगा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘चीन की मजबूत मांग से बुधवार को सोने में तेजी आई. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर दुनिया में सोने के प्रमुख उपभोक्ता चीन ने दिसंबर में लगातार दूसरे महीने अपने भंडार में वृद्धि की.’’ विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर 2024 में दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने सामूहिक रूप से अपने भंडार में 53 टन सोना बढ़ाया, जिसमें से भारतीय रिजर्व बैंक ने आठ टन जोड़ा.

सोने की वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 61 रुपये की तेजी के साथ 77,592 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में फरवरी महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 61 रुपये यानी 0.08% की तेजी के साथ 77,592 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 11,587 लॉट का कारोबार हुआ.

इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel: तेल कंपनियों ने बढ़ा दिया पेट्रोल-डीजल का दाम?, चेक करे अपने शहर का दाम

चांदी की वायदा कीमतों में बढ़ोतरी

कारोबारियों के दांव बढ़ाने से वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 200 रुपये चढ़कर 90,073 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एमसीई में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध का भाव 200 रुपये यानी 0.22% चढ़कर 90,073 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें कुल 26,746 लॉट का कारोबार हुआ.

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें