6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में ताज-ओबेरॉय जैसे 5 स्टार होटल बनाने की प्रक्रिया शुरू, जानिए कहां-कहां बनेंगे 3 पांच सितारा होटल

Five Star Hotel In Patna: पटना में तीन फाइव स्टार होटल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जानिए कहां-कहां ये होटल बनेंगे. क्या है ताजा जानकारी...

पटना में तीन फाइव स्टार होटल बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. बिहार में पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या और बेहतर औद्योगिक वातावरण को देखते हुए इन तीनों पांच सितारा होटल को पीपीपी मोड में बनाने की तैयारी है. राज्य सरकार ने होटल बनाने वाली कंपनी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसका टेंडर जारी कर दिया गया है. लीज की अवधि भी तय कर दिया गया है. बिहार की राजधानी में फाइव स्टार होटल बनाने के लिए बड़े होटल ग्रुप ने दिलचस्पी दिखाई है.

पटना में बनेंगे फाइव स्टार होटल, 90 साल के लीज पर बनाएगी कंपनी

दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में आप जिस बड़े ग्रुप का फाइव स्टार होटल देखते हैं या वहां की सुविधाओं का लाभ लेते हैं. वैसे ही 3 नए होटल अब पटना में भी बनेंगे. बिहार सरकार ने होटल डेवलपर्स के चयन के लिए टेंडर जारी किया है. बड़े होटल ग्रुप की मांग के अनुसार लीज की अवधि तय हुई है. होटल बनाने वाले ग्रुप को 90 साल के लिए लीज मिलेगी. इसमें शुरुआती 60 साल के अतिरिक्त अगले 30 साल के लिए लीज की अवधि को बढ़ाया जा सकेगा.

ALSO READ: Patna News: पटना के इस रोड पर किन्नरों को देखते ही तेज हो जाती है गाड़ी की स्पीड, पुलिस भी है परेशान

कहां-कहां बनेंगे ये तीन होटल

पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस परिसर की जमीन पर ये होटल बनेंगे. होटल पाटलिपुत्र अशोक की 1.5 एकड़ जमीन, सुल्तान पैलेस पटना की 4.89 एकड़ और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर की 3.24 एकड़ जमीन पर ये फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा. होटलों का विकास, संचालन और रखरखाव उन्हीं ग्रुप के द्वारा किया जाएगा जिसका चयन किया जाएगा. मॉल आदि भी खोले जा सकते हैं.

फाइव स्टार होटलों से जुड़ी और जानकारी ….

21 जनवरी को एक प्री-बिड बैठक होगी. BSTDC कार्यालय में ये बैठक होगी. इसमें इच्छुक बिल्डर व्यक्तिगत या ऑनलाइन भाग ले सकेंगे. बता दें कि सुल्तान पैलेस के वर्तमान भवन को संरक्षित रखते हुए ही उस जमीन पर होटल बनेगा. जबकि होटल पाटलिपुत्र अशोक और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर की जमीन पर अभी जो भवन आदि है उसको हटाया जाएगा और उस जगह पर फाइव स्टार होटल बनेगा.

ताज, हयात, रेडिशन जैसे ग्रुप ने दिखाई है दिलचस्पी!

सूत्र बताते हैं कि देश के बड़े होटल समूहों ने पटना में होटल बनाने में दिलचस्पी दिखाई है. ताज, हयात, रेडिशन, आइटीसी, मेयफेयर और ओबेरॉय जैसे ग्रुप यहां होटल बनाने को इच्छुक बताए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें