6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘लाल सलाम! ये चेतावनी है…’ बिहार के औरंगाबाद में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी को फूंका! नक्सली का पोस्टर बरामद

बिहार के औरंगाबाद में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया. नक्सलियों का पोस्टर बरामद हुआ है. पढ़िए क्या लिखा है...

बिहार के अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमंगा पंचायत अंतर्गत चिलमी गांव के समीप जेसीबी को फूंक दिया गया है .घटनास्थल से एक लाल हरे रंग का पोस्टर भी बरामद किया गया है जिसमें नक्सलियों के द्वारा चेतावनी दी गयी है. हालांकि पुलिस इस घटना को असामाजिक तत्वों की करतूत मान रही है.

जेसीबी में लगा दी आग

जानकारी मिली कि उक्त गांव के सभी सड़क का निर्माण कार्य हो रहा था और उसी में जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा था. इस जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया. घटना बुधवार की रात 10:30 बजे की है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई है.

ठेकेदार को दी गयी धमकी

बता दें कि मैन बिगहा मोड से चिलनी होते हुए लंगुराही सीआरपीएफ कैंप तक सड़क का निर्माण हो रहा है. वहीं एक हार्डकोर नक्सली के द्वारा इस घटना को अंजाम देने की चर्चा है. ठेकेदार को धमकी दी गयी है. माओवादी संगठन की ओर से पोस्टर जारी किया गया है. इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है.

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- वो आए और हमें कहा कमरे में बंद हो जाओ

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ लोग आए और हमलोगों को कमरे में बंद कर दिया. हमे कहा कि अंदर से कमरा बंद कर लो. जिसके बाद हमलोगों ने कमरा बंद कर लिया. उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. वो कौन लोग थे, इसके बारे में हमें जानकारी नहीं है.

बोले एसपी …

औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल ने कहा कि सड़क बना रही कंपनी के जेसीबी को जलाने की कोशिश की गयी. कंपनी के ड्राइवर ने बताया कि दो लोग आकर पर्चा थमा दिए और जेसीबी को जलाने की कोशिश की. वो लोग खुद को माओवादी संगठन का बताने की कोशिश कर रहे हैं. हमलोग उन्हें चिन्हित कर रहे हैं. तीन पोस्टर बाहर में छोड़कर गए हैं. बताया जा रहा है कि वो खुद को नीतेश बता रहा था लेकिन मामला संदिग्ध लग रहा है. घटना को नक्सली रूप देने की कोशिश की गयी है. इसकी हकीकत क्या है ये जांच के बाद पता चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें