12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खत्म होने वाला है खरमास, शुरु हो जाएंगे सारे शुभ कार्य

Kharmas 2025 End Date: खरमास का अंत शीघ्र ही होने वाला है. इसके साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी. शादियों और अन्य शुभ अवसरों का आरंभ मकर संक्रांति के पश्चात होगा.

Kharmas 2025: हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व है, क्योंकि इस अवधि में किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्यों को करने से रोका जाता है. खरमास का समापन बहुत निकट है. इसे धनु संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है, जब सूर्य देव बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश करते हैं. इसके पश्चात सभी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम आरंभ हो जाते हैं और चारों ओर शहनाइयां गूंजने लगती हैं.

जनवरी में खरमास का अंत कब होगा?

सूर्य देव 14 जनवरी को धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे खरमास समाप्त हो जाएगा. इस प्रकार, जनवरी 2025 में खरमास 14 जनवरी को समाप्त होगा. इस दिन मकर संक्रांति का पर्व भी मनाया जाएगा. इसके अलावा, 14 जनवरी, मंगलवार को तड़के 3:19 बजे खरमास का अंत होगा और पुनर्वास नक्षत्र 10:27 बजे सुबह मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी का भोग लगाने के बाद सूर्य उत्तरायण हो जाएगा.

लगने जा रहा है गंगा सागर मेला, जानें यहां स्नान का महत्व

क्यों लगता है खरमास

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, सूर्य देव प्रतिमाह राशि परिवर्तन करते हैं. जब सूर्य बृहस्पति की राशि में धनु और मीन राशि में प्रवेश करता है, तब खरमास की अवधि प्रारंभ होती है. यह ध्यान देने योग्य है कि मार्च के महीने में सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं, जिससे वर्ष का पहला खरमास आरंभ होता है. इसी प्रकार, वर्ष के दूसरे खरमास की शुरुआत धनु राशि में प्रवेश करने के बाद होती है.

इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, जानें कब से लगेगा सूतक काल

पौष पूर्णिमा के दिन से महाकुंभ का होगा शुभारंभ, जानें डेट, मुहूर्त

अलग होते हैं नागा साधु और अघोरी बाबा, जानिए क्या है अंतर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें