12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख की रंगदारी दो वरना मरने के लिए तैयार रहो, मुजफ्फरपुर के व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी

Muzaffarpur Businessman Got death Threat: मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के मधौल में स्थित एक लाइन होटल के संचालक विकास कुमार को साहेबगंज के कुख्यात अपराधी छोटू राणा के नाम पर व्हाट्सएप पर धमकी भरा संदेश मिला है.

Muzaffarpur Businessman Got death Threat: मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के मधौल में स्थित एक लाइन होटल के संचालक विकास कुमार को साहेबगंज के कुख्यात अपराधी छोटू राणा के नाम पर व्हाट्सएप पर धमकी भरा संदेश मिला है. इस संदेश में उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है और चेतावनी दी गई है कि पैसे नहीं देने पर गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी. इस घटना के बाद होटल संचालक और उनके परिवार में दहशत फैल गई है.

होटल संचालक ने दर्ज कराई प्राथमिकी

डरे हुए होटल संचालक ने तुरंत तुर्की थाना में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को उस मोबाइल नंबर की जानकारी दी, जिससे व्हाट्सएप पर धमकी भरा संदेश आया था. प्राथमिकी में साफ लिखा गया है कि छोटू राणा के नाम से इस धमकी के जरिए उनसे पैसे मांगे गए हैं.

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के लिए नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू अनिमेष चंद्र ज्ञानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है. टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और कई संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है.

पुलिस ने शुरू की जांच, सर्विलांस पर नंबर ट्रेसिंग जारी

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है और पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई हैं. पुलिस ने DEO (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) और सर्विलांस टीम की मदद से उस मोबाइल नंबर को ट्रेस करना शुरू कर दिया है, जिससे धमकी भरा संदेश भेजा गया था.

एसपी ने कहा, “होटल संचालक को छोटू राणा के नाम पर व्हाट्सएप से धमकी दी गई है. संदेश में साफ लिखा है कि अगर 10 लाख रुपये नहीं दिए गए, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. होटल संचालक ने इस घटना के बाद तुर्की थाना में शिकायत दर्ज कराई. मामले में जांच तेज कर दी गई है, और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.”

Muzaffarpur Businessman Got Death Threat
10 लाख की रंगदारी दो वरना मरने के लिए तैयार रहो, मुजफ्फरपुर के व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी 2

परिवार में दहशत, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

इस घटना के बाद होटल संचालक और उनका परिवार पूरी तरह दहशत में है. पुलिस ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. छोटू राणा के नाम से धमकी मिलने के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है, क्योंकि यह अपराधी साहेबगंज क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है.

छोटू राणा का क्राइम रिकॉर्ड और पुलिस की कार्रवाई

छोटू राणा पहले भी रंगदारी, हत्या और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल रहा है. पुलिस का मानना है कि यह धमकी उसकी आपराधिक गतिविधियों का ही हिस्सा है. अपराधी के नाम के इस्तेमाल से साफ है कि यह किसी बड़ी साजिश का संकेत हो सकता है.

ये भी पढ़े: लखीसराय में तीन सगी बहनों को हमसफर एक्सप्रेस ने रौंदा, तीनों की दर्दनाक मौत

पुलिस ने दी अपराधियों को सख्त चेतावनी

इस मामले में ग्रामीण SP ने कहा, “किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. हम जल्द ही दोषियों को पकड़कर कानून के तहत कड़ी सजा दिलाएंगे. होटल संचालक और उनके परिवार की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.” विशेष जांच टीम इस पहलू पर भी विचार कर रही है कि छोटू राणा ने खुद यह धमकी दी है या फिर उसके नाम का इस्तेमाल कर कोई और अपराधी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें