12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP School Closed: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड, इतने दिन बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल

UP School Closed: उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ठंड की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, कई जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने क्षेत्रों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. यहां देखें नोटिफिकेशन और डिटेल्ड जानकारी.

School Closed: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड का असर जारी है. सुबह-शाम की ठंडी हवाओं के चलते लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इस कड़कड़ाती ठंड और कोहरे के कारण स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया गया है. उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर आगरा में 11 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे.

Image 5
Up school closed: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड, इतने दिन बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल 2

आगरा में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने शीतकालीन अवकाश को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि सभी बोर्ड के स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे. हालांकि स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी गई है. साथ ही, सभी प्रकार की परीक्षाएं फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई हैं. यदि कोई स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

लखनऊ में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अब इन कक्षाओं के लिए स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे.

यूपी के इन जिलों में 14 जनवरी तक स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और फर्रुखाबाद सहित अन्य जिलों में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. लखीमपुर खीरी में सभी कक्षाएं 14 जनवरी तक स्थगित रहेंगी. अंबेडकर नगर और अन्य जिलों में भी सर्दी के कारण छुट्टियां घोषित की गई हैं. गौरतलब है कि बेसिक स्कूलों में पहले ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जा चुकी है, जिसके तहत प्रदेश के बेसिक स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे.

Also Read: Success Story: बिहार की बेटी श्वेता के जज्बे को सलाम, प्राइवेट नौकरी करते हुए क्रैक कर ली UPSC

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Also Read: Success Story: गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो बिहार के इस युवक ने IAS बनकर लिया इंतकाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें