12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MAAIA: आर्ट और टेक्नोलॉजी का मेल, भारत की पहली AI सिंगर से मिलिए

Who Is India's First AI Singer Maaia: AI आपके लिए क्या-क्या कमाल कर सकता है, यह हम और आप हर बीतते दिन के साथ देखते-जानते आ रहे हैं. अब AI से बनी सिंगर और मॉडल ने भी डेब्यू कर लिया है. यह आपको स्क्रीन पर परफॉर्म करती और हिंदी में गाना गाती हुई देखी जा सकती है. पढ़ें-

Who Is India’s First AI Singer Maaia: AI से बनी भारत की पहली हिंदी सिंगर और मॉडल ने ‘कौन है ये’ ट्रैक के साथ डेब्यू कर लिया है. यह ट्रैक AI तकनीक और कलात्मकता का अनोखा मेल है. और इसी के साथ मनोरंजन जगत में एंट्री हो गई है भारत की पहली हिंदी सिंगर और मॉडल की. नाम है – Maaia, हिंदी में ‘माया’.

Maaia को पूरी तरह से आधुनिक AI टूल्स, जैसे Kling AI और Flux की मदद से जीवन्त रूप दिया गया है. एक लीडिंग AI कंटेंट स्टूडियो STAS Canvas की रचना Maaia के डेब्यू को रचनात्मक अभिव्यक्ति के नये युग की शुरुआत के रूप में स्वीकार किया जा रहा है.

कंटेंट क्रिएशन का फ्यूचर

Maaia का डेब्यू सिंगल ‘कौन है ये’ एक शानदार म्यूजिक वीडियो के साथ रिलीज हो चुका है. और यह यूट्यूब सहित प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स पर आ गया है. इस प्रोजेक्ट काे STAS Canvas के फाउंडर्स संदीप त्रिपाठी और अभिजीत साहू ने लीड किया. संदीप त्रिपाठी कहते हैं कि Maaia केवल एक तकनीकी सफलता नहीं है, बल्कि यह कंटेंट क्रिएशन के भविष्य की एक झलक है, जहां AI के माध्यम से क्रिएटिविटी अब संसाधनों की सीमाओं से मुक्त है.

कैसे बनी Maaia ?

Maaia के निर्माण में कई AI टूल्स को सिंक्रनाइज किया गया. Kling AI ने उसकी इमोशनल और वोकल कैपेबिलिटीज को आकार दिया, जबकि Flux ने उसकी पर्सनैलिटी और विजुअल आइडेंटिटी को डिजाइन किया. हर डीटेल को ध्यान से तैयार किया गया ताकि देखने-सुननेवाले को कला का एक आकर्षक अनुभव मिल सके. अभिजीत साहू ने बताया- Maaia यह दिखाता है कि AI कैसे क्रिएटिव कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है, और यह कला में एक शक्तिशाली टूल बन सकता है. इससे क्रिएटर्स को अपनी सीमाओं को बढ़ाने का मौका मिलता है.

आर्ट और टेक्नोलॉजी का मेल

Maaia के पीछे काम करनेवाला STAS Canvas एक ऐसा स्टूडियो है, जो भविष्य की कल्पनाओं को साकार करने की कोशिश करता है, जहां AI संगीत, एनीमेशन और फिल्म जैसे सभी क्रिएटिव मीडियम में इनोवेशन के नये आयाम गढ़ता है. कंपनी का लक्ष्य क्रिएटर्स को आकर्षक और सीमाएं तोड़ने वाले आर्ट बनाने में सक्षम बनाना है. Maaia का डेब्यू इस यात्रा का पहला कदम है. STAS Canvas स्टूडियो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करके कला और प्रौद्योगिकी को जोड़ रहा है. और Maaia मनोरंजन जगत में एक क्रांति का प्रतीक है, जहां AI और कला का मिलन होता है.

मिलिए भारत की पहली AI सिंगर Maaia से! उनके डेब्यू सॉन्ग #KaunHaiYeh में-

Air India Wi-Fi: एयर इंडिया की उड़ान में भी चलेगा इंटरनेट, नयी सर्विस का ऐसे उठाएं फायदा

Vast Haven 1: लग्जरी होटल से दिखेगा धरती का शानदार नजारा, ये है दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें