12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में कांग्रेस अलग-थलग, सपा-TMC ‘आप’ के साथ, अब तेजस्वी और उमर ने भी दिया झटका

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बिल्कुल अलग-थलग पड़ गई है. सहयोगी दलों ने उसका साथ छोड़ दिया है. जिसके बाद INDIA गठबंधन के भविष्य पर भी सवाल उठने लगा है.

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. AAP और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. दिल्ली चुनाव में इंडिया गठबंधन की सहयोगी दलों ने कांग्रेस को अलग-थलग कर दिया है. ‘आप’ ने पहले ही किनारा कर लिया, अब समाजवादी पार्टी और TMC ने भी साथ छोड़ दिया. दोनों पार्टियों ने AAP को समर्थन कर दिया है.

उमर अब्दुल्ला ने कहा- तो इंडिया गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जारी घमासान पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा- “अगर गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था, तो फिर इंडिया गठबंधन को समाप्त कर देना चाहिए.” उन्होंने कहा, “दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. चुनाव मैदान में जो पार्टियां हैं, वही तय करेंगी कि बीजेपी का मुकाबला कैसे करना है?” अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा- “गठबंधन की कोई समय सीमा नहीं थी. इसकी बैठक भी नहीं हो रही है. नेतृत्व, एजेंडा और अस्तित्व पर भी कोई स्पष्टता नहीं है. अगर ये गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था, तो इसे अब खत्म कर देना चाहिए.”

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के बयान पर कांग्रेस के तेवर कड़े, बोले शकील अहमद खान – हमें हल्के में न लें

ममता और अखिलेश, अरविंद केजरीवाल के साथ

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को अपना समर्थन दे दिया है. केजरीवाल ने AAP का साथ देने के लिए ममता दीदी को धन्यवाद कहा है. इधर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- “दिल्ली में जो पार्टी बीजेपी को हराएगी, सपा उसी के साथ जाएगी.” उन्होंने आगे कहा- “दिल्ली में कांग्रेस का जनाधार नहीं है, मजबूत संगठन नहीं है, वैसे में सपा ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है.”

तेजस्वी के बयान से इंडिया गठबंधन के भविष्य पर मंडराया खतरा

सपा और TMC का केजरीवाल को समर्थन देने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा- इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव को लेकर बना था. हालांकि बिहार में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा- कांग्रेस उनका पुराना साथी है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में केजरीवाल का आरक्षण कार्ड, पीएम मोदी को लिखा पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें