19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: देश की तरक्की के लिए नहीं, इसलिए बना था इंडी गठबंधन, तेजस्वी पर बिहार के मंत्री का तंज

Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों का गठबंधन देश की तरक्की के लिए नहीं था, यह लोग तो स्वार्थ की पूर्ति के लिए साथ आए थे. इंडी गठबंधन निजी स्वार्थ की सिद्धि के लिए था.

Bihar Politics: सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर गुरुवार को जोरदार निशाना साधा है. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा, “इन लोगों का गठबंधन देश की तरक्की के लिए नहीं था, यह लोग तो स्वार्थ की पूर्ति के लिए साथ आए थे. इंडी गठबंधन निजी स्वार्थ की सिद्धि के लिए था. सिद्धि हो गई, बात खत्म हो गई. इन्हें देश की तरक्की से क्या लेना-देना है. बिहार सरकार में मंत्री तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें तेजस्वी ने दावा किया है कि इंडी अलायंस का गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए हुआ था. बता दें कि तेजस्वी का यह बयान उस वक्त आया है जब इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. 

सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बना था इंडी गठबंधन: तेजस्वी

तेजस्वी यादव बुधवार को कार्यकर्ता दर्शन और संवाद कार्यक्रम के क्रम में बक्सर पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था. बिहार में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ उनका पुराना गठबंधन है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में इसी साल होने वाला है विधानसभा चुनाव

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर विरोधी कई तरह के सवाल उठाने लगे हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि आरजेडी शुरू से ही कांग्रेस को हाशिए पर रखती आई है. इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आरजेडी ने कांग्रेस को हाशिए पर रखने की तैयारी शुरू कर दी है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी के प्रेशर पॉलिटिक्स से टूटने के कगार पर ‘इंडी’ अलायंस, जानें 2025 के चुनाव पर क्या होगा असर?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें