डीएम ने सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश
पूर्णिया. गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. डीएम ने गणतंत्र दिवस के सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. मुख्य समारोह स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम होगा जहां 9:00 बजे पूर्वाह्न में झंडातोलन किया जायेगा. इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली जायेगी. तय कार्यक्रम के तहत आयुक्त कार्यालय पूर्णिया में 10:00 बजे पूर्वाह्न में,समाहरणालय पूर्णिया में 10.15 बजे पूर्वाह्न में, अनुमंडल कार्यालय सदर पूर्णिया में 10:25 बजे पूर्वाह्न में तथा डीआर सीसी में 10.35 बजे पूर्वाह्न में और जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय पूर्णिया में 10:45 बजे पूर्वाह्न में झंडातोलन होगें. चिन्हित महादलित टोलों में 10.45 से 11:30 बजे पूर्वाह्न तक प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी की उपस्थिति में टोला के बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडातोलन किया जायेगा. राष्ट्रीय ध्वज की बेहतरीन सलामी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परेड में जिला शस्त्र पुलिस एंव महिला पुलिस बल,गृह रक्षा वाहिनी, अग्निशमन दस्ता,स्काउट एण्ड गाइड तथा एनसीसी टुकड़ियां के प्लाटुन परेड में भाग लेंगे.शहरी क्षेत्र की साफ सफाई का निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया को पूर्णिया शहरी क्षेत्र की साफ सफाई कराने तथा सिविल सर्जन पूर्णिया को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.सम्मान पानेवालों की सूची बनाने का निर्देश
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटना के दौरान किसी की जान बचाने वाले मददगार, गुड सेमेरिटन और खेल के विभिन्न विद्याओं में पूर्णिया जिला का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए जिला खेल पदाधिकारी को पूर्ण विवरणी ससमय तैयार करने का निर्देश दिया गया है. फोटो. 9 पूर्णिया 10-बैठक में निर्देश देते डीएमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है