19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय सावधानी व बचत के बारे में खाताधारियों को किया जागरूक

वित्तीय सावधानी व बचत के बारे में

पूर्णिया. एसबीआई जिला अग्रणी बैंक के शैलेश कुमारी की देखरेख में वित्तीय साक्षरता सलाहकार के सहयोग से बनमनखी प्रखंड स्थित गंगैली, पंचायत महाराजपुर 2 में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस आयोजन में ग्राहक सेवा केंद्र ने सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक एवं वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा ने किया. मौके पर उन्होंने ग्राहकों को जागरूक करते हुए बताया कि जिनके खातों मे 10 वर्ष से किसी प्रकार का लेनदेन न हो रहा होता है तो वो जमाराशियों को बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा कर देती है. इसके लिए खाताधारक का नाम, बैंक का नाम और जन्म तिथि, पैन कार्ड इत्यादि विवरण का उपयोग कर उदगम (यूडीजीएएम) पोर्टल पर उपलब्ध बैंकों की सूची के अनुसार बैंक से इसका दावा कर सकते हैं. वहीं दो वर्षो से अधिक समय से बैंक खातों में लेनदेन न होने पर वो खाता निष्क्रिय हो जाता है अतः अपने बैंक की किसी भी शाखा में जाकर या वीडियो केवाईसी के द्वारा अपना केवाईसी जरूर अपडेट करवाएं. कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता से संबंधित सोशल मीडिया धोखाधड़ी और उससे सावधानी के बारे में जानकारी दी गई और बचत के लिये प्रेरित किया. अजय कांत झा ने कहा कि बूंद बूंद से घड़ा भरता है, छोटी छोटी बचत से ही बड़ी बचत होती है और भविष्य में बल बना रहता है. इस मौके पर सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना साथ ही अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी. जन सुरक्षा योजना पर सभी लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम को जिला अग्रणी प्रबंधक एवं ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सरोज कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सीमा देवी, मीना देवी, पिंकी देवी, नीतेश कुमार अन्य किसान, महिला और ग्रामीण उपस्थित रहें. इस तरह के कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों ने भारतीय स्टेट बैंक को साधुवाद दिया. फोटो -9 पूर्णिया 2- कार्यक्रम में ग्राहकों को जागरूक करते बैंक कर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें