23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. मानगो के फुरिडा आश्रम में आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक ने बुजुर्गों को बांटे कंबल

बिष्टुपुर एसबीआइ में भी कार्यक्रम आयोजित

Jamshedpur news.

भारतीय रिजर्व बैंक के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा गुरुवार को मानगो डिमना स्थित फुरिडा वृद्धाश्रम में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया. क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह द्वारा वहां रह रहे जरूरतमंदों के बीच कंबल और अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया. इसके अलावा बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में नोट एवं सिक्का विनिमय शिविर आयोजित किया गया. आरबीआइ रांची कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने आम जनता के बीच सिक्कों एवं स्वच्छ नोट की महत्ता, उनके उपयोग और उपलब्धता के बारे में बताया तथा उनके द्वारा पूरे प्रदेश को स्वच्छ मुद्रा प्रदेश बनाये जाने के लिए गांधी जयंती से शुभारंभ किये गये स्वच्छ मुद्रा अभियान के संकल्पबद्ध कार्यान्वयन का भी आह्वान किया.

पूर्वी सिंहभूम के एलडीएम संतोष कुमार ने बताया कि आरबीआइ रांची द्वारा जमशेदपुर में विभिन्न वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 1935 में अपनी स्थापना के समय से देश के केंद्रीय बैंक के रूप में आरबीआइ हर नागरिक के जीवन को किसी न किसी रूप में छू रहा है तथा देश की सतत उन्नति में अत्यंत उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है. वित्तीय समावेशन और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आरबीआइ ने राज्य के 90 शिक्षण संस्थानों में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया. अभियान की शुरूआत 20 अगस्त को टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल से हुई थी.

आरबीआइ के 90वें वर्ष के अवसर पर अपने नवोन्मेषी कार्यक्रमों और अभिनव पहलों की शृंखला की एक और अनूठी कड़ी की तरह रांची कार्यालय ने क्षेत्रीय निदेशक श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक जनवरी से 31 मार्च 2025 तक 90 दिवसीय ‘स्वास्थ्य सह संसाधन संरक्षण संकल्प’ की पहल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें