कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत बैरीसाल गांव के मैदान में बैरीसाल क्रिकेट टूर्नामेंट (बीसीएल) 2024-25 के तहत गुरुवार को पहला सेमी फाइनल मैच खेला गया. जिसमें हाइस्कूल कटोरिया टीम का मुकाबला ककवारा टीम से हुआ. रोमांचक मुकाबले में ककवारा टीम को चार विकेट से शिकस्त देकर हाइस्कूल कटोरिया टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अपनी जगह सुरक्षित कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ककवारा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाए. जवाबी पारी में हाइस्कूल कटोरिया की टीम ने 15 ओवर एक गेंद पर ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर मैच जीत ली. हाइस्कूल कटोरिया की टीम चार विकेट से विजयी घोषित हुई. मैन ऑफ दि मैच का खिताब विजेता टीम के महिपाल चाहर को दिया गया. उसने चार ओवर की गेंदबाजी में 9 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. मैच में अंपायर की भूमिका आकाश व आशीष ने निभाई. जबकि कॉमेंट्री गौरव कुमार ने किया. बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य आयोजक सुनील कुमार शर्मा, अध्यक्ष शंभू यादव, संयोजक हितेश सिंह के अलावा खेलप्रेमी मो शमशाद, कमल यादव, गजेंद्र यादव, गुड्डू स्वर्णकार, रामदेव राय, नंदकिशोर यादव, कुमोद शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, विकास यादव, चिरंजीवी यादव, माथुर यादव, सुभाष कुमार, गिरीश कुमार आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं. आगामी 10 जनवरी शुक्रवार को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा. जिसमें नदिया के पार टीम का मुकाबला बनियाकुरा टीम से होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी 12 जनवरी रविवार को खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है