-सभी 33 वार्ड में लगेंगे स्ट्रीट लाइट, पर्यवेक्षक एवं वार्ड पार्षद ने अब तक 22 वार्ड का दिया संरक्षण रिपोर्ट
-22 वार्ड में 42 सौ स्ट्रीट लाइट लगाने का है लक्ष्य
-10 वार्ड में अभी होना है लाइट लगाने का सर्वे
प्रतिनिधि, लखीसराय. शहर के सभी वार्ड की गलियों को रोशन करने के लिए नगर परिषद के द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गयी है. नगर परिषद के द्वारा अभी तक मुख्य सड़क को तिरंगा से उजाला किया गया है. वहीं सभी वार्ड में उजाला करने के लिए वार्ड की समीक्षा शुरू कर दी गयी है. अभी तक शहर के सभी 22 वार्डों की समीक्षा की जा चुकी है. समीक्षा कार्य रिपोर्ट सभी सफाई पर्यवेक्षक को सौंपा गया है. सफाई पर्यवेक्षक वार्ड की समीक्षा करते हुए सभी वार्ड पार्षद की सहमति भी लेंगे. इसके लिए सफाई पर्यवेक्षक द्वारा वार्ड में लाइटिंग के लिए सर्वे किया जा चुका है. शहर के 22 वार्डों की समीक्षा की गयी है. जिसमें 42 सौ लाइटिंग की व्यवस्था की जानी है. जबकि 11 वार्डों की अभी तक समीक्षा नहीं की गयी है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शेष 11 वार्डों की समीक्षा कर गली मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सर्वे किया जा रहा है. इसके लिए सभी वार्ड पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी दी गयी है. वार्ड पर्यवेक्षक एवं अन्य नगर परिषद के कर्मियों द्वारा वार्ड में लाइटिंग की व्यवस्था के लिए सर्वे किया जा रहा है. सर्विस रिपोर्ट के मुताबिक ही वार्ड में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि शहर के कुल 33 वार्ड में लगभग छह हजार स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की योजनाएं संभावित है. स्ट्रीट लाइट की समीक्षा करने के बाद ही इसकी अगली कार्रवाई पूरी की जायेगी.
———————————————————————————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है