राज्य खाद्य आयोग की सदस्य ने की समीक्षा बैठक: लातेहार.
राज्य खाद्य आयोग की सदस्य सह प्रभारी अध्यक्ष शबनम परवीन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित परिसदन भवन में बैठक हुई. बैठक में राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के जिला स्तर पर आवंटन की स्थिति, पंचायत स्तर पर राशि की उपलब्धता और व्यय की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उद्देश्य समाज के सबसे पिछले तबके के लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान कराना है. उन्होंने जिला के अधिकारियों से कहा कि किसी भी क्षेत्र में कोई खाद्यान्न के अभाव में नहीं रहे, यह सुनिश्चित हो. समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को गोदामों से समय पर खरीद और वितरण का निर्देश दिया गया. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इस दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से प्रखंड में राशि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. झारखंड आकस्मिक खाद्यान्न कोष का सही से उपयोग करने, सभी एमओ को योजनाओं के विभिन्न माध्यमों के द्वारा वृहत प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. उन्होंने लंबित शिकायतों के निबटारे की बात कही. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेमब्रम, नगर प्रशासक राजीव रंजन, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू, लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी व जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है