23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक विद्यालय रामनगर में पानी टंकी की मोटर व सिलेंडर चोरी

प्राथमिक विद्यालय रामनगर में पानी टंकी की मोटर व सिलेंडर चोरी

समेली पोठिया थाना क्षेत्र के पश्चिमी चांदपुर पंचायत के पोठिया थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामनगर में देर रात चोरों ने निशाना बनाया. विद्यालय में लगे पानी के टंकी के मोटर एवं गैस सिलेंडर सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है. गुरुवार को जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो देखा विद्यालय के गेट का ताला टूटा हुआ है. विद्यालय के अंदर से कई समान की चोरी हो गई है. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी शशि कला ने बताया कि जब वो स्कूल पहुंची तो देखा विद्यालय का ताला टूटा हुआ था. भंडार भंडार रूम का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, शौचालय से मोटर और बोर्ड की चोरी की गई है. विद्यालय ऑफिस का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया है. ताला तोड़ नहीं पाया है. घटना की सूचना पोठिया पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच की. मौके पर पश्चिमी चांदपुर मुखिया रंजन देवी, स्थानीय वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विनोद कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रीति देवी ने बताया है कि आये दिन इस इलाके के स्कूलों में चोरी की घटनाएं हो रही है. इससे पहले तीन विद्यालय में चोरी की घटना हो चुकी है. चोर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे है. इसलिए पुलिस को गस्ती बढ़ाने की जरूरत है. पोठिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार सहित पुलिस बल मामले की जांच में जुट गए है,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें