हसनगंज प्रखंड मुख्यालय के समक्ष क्रीड़ा मैदान में गुरुवार को पटना में बीपीएससी अभ्यर्थी के शांतिपूर्ण सत्याग्रह पर सरकारी दमन के विरोध में जन सुराज कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जन सुराज के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतनारायण शर्मा ने कहा कि प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों के समर्थन में उनके मांगों को लेकर गांधी मैदान में शांतिपूर्ण तरीके से दो जनवरी से अनशन पर बैठे थे. उन्हें व सर्थकों बल पूर्वक अनशन स्थल से हटाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कहा मौजूदा राज्य सरकार निरंकुश हो चुकी है. बीपीएससी परीक्षा में हुई व्यापक अनमिता से यह सब जाहिर हो गया है कि राज्य सरकार को बिहार के युवाओं छात्रों की कोई चिंता नहीं है. कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने 70वीं बीएससी परीक्षा को रद्द कर पुन परीक्षा की मांग को दोहराया. प्रदर्शन में उपस्थित नेताओं ने पांच सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा है. कार्यक्रम में जन सुराज के युवा जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम, सद्दाम हुसैन, हारुन, प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा सहित जन सुराज के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है