– ऑटो व बाइक क्षतिग्रस्त, हाइवा चालक को लोगों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक के समीप एनएच-81 मुख्य सड़क पर लाभा से कटिहार की ओर तेज रफ्तार से जा रही हाइवा ने एक बाइक व ऑटो में जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे बाइक व ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया. बाइक सवार व ऑटो के यात्री बाल- बाल बच गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवा चालक को पकड़कर जमकर की पीटाई की बंधक बना लिया तथा एनएच 81 को जाम कर क्षतिग्रस्त ऑटो व बाइक के मुआवजा की मांग करने लगे. प्राणपुर थाना के पुलिस अवर निरक्षक प्रसिद्ध कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंच कर हाइवा चालक को आक्रोशित ग्रामीणों की चंगुल से निकाल कर थाना ले आये और क्षतिग्रस्त बाइक, ऑटो एवं हाइवा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बस्तौल चौक के एनएच 81 सड़क को जाम कर मुआवजा कि मांग करने लगे. पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया. जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है