Aurangabad Hospital Death: औरंगाबाद जिले के सदर अस्पताल में बुधवार की रात इलाज के दौरान 48 वर्षीय सुनीता देवी की मौत हो गई. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान समय पर ऑक्सीजन न मिलने के कारण उनकी मौत हुई. उनका कहना था कि जब वे अपनी मां को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे, तो ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे उनकी मां की हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई.
समय पर ऑक्सीजन न मिलने के कारण हुई मौत
इसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया और मामले की सूचना नगर औरंगाबाद थानाध्यक्ष को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. मृतक महिला के पुत्र ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था थी, लेकिन सप्लाई बाधित थी, और इसी कारण उनकी मां की मौत हुई.
ऑक्सीजन की कमी नहीं, महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महिला की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई. उनके अनुसार, इमरजेंसी वार्ड में दो ऑक्सीजन सिलेंडर थे और इनसे ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही थी, लेकिन एक घंटे तक ऑक्सीजन प्लांट में तकनीकी कारणों से समस्या आई, जिसकी वजह से सप्लाई में बाधा आई. उन्होंने यह भी कहा कि महिला की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी, और यदि ऑक्सीजन मिल भी जाता तो भी स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं आता था.
ये भी पढ़े: स्मैक के धंधे में हुए विवाद ने ली नाबालिग की जान, दोस्तों ने रची हत्या की साजिश, जानें दिलदहलाने वाली कहानी
इस पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को लेकर परिजनों और अस्पताल के अधिकारियों के बीच मतभेद हैं, और मामले की जांच जारी है.