viral video : सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र के पुणे का है. जहां ‘बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ)’ कंपनी में काम करने वाली 28 वर्षीय महिला की मंगलवार शाम को उसके पुरुष सहकर्मी ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. हत्याकांड शहर के येरवडा इलाके में स्थित कंपनी डब्ल्यूएनएस के पार्किंग स्थल में हुआ. पीड़िता की पहचान शुभदा कोडारे के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम कृष्णा कनोजा है. दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे. घटना के बाद महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
उधार मांगने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने हत्याकांड के बारे में बताया, ‘‘आरोपी कृष्णा कनोजा ने शाम करीब छह बजे कंपनी के पार्किंग स्थल में कोडारे की दाहिनी कोहनी पर धारदार हथियार से हमला किया. यह जानकारी मिली है कि ये हमला धन उधार लेने के विवाद का नतीजा था.’’ पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया-कोडारे ने पिता के इलाजे के लिए किश्तों में करीब 4 लाख रुपये उधार लिए थे. वो अपने उधार पैसे मांग रहा था, जिसके बाद विवाद हुआ और हत्याकांड को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: WATCH: हिम्मत ताे देखो… बंदे ने तेंदुए को उसकी पूंछ पकड़कर घुमा डाला, वायरल हुआ वीडियो
तमाशा देखते रहे लोग और शख्स ने महिला को मौत के घाट उतारा
शर्मनाक बात है कि जब शख्स महिला पर धारदार हथियार से हमला कर रहा था, तो वहां पर दर्जनों लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने शख्स को रोकने की कोशिश नहीं की. हत्या के बाद जब आरोपी कृष्णा कनोजा ने हथियार को फेंक दिया, तब लोगों ने पकड़कर उसकी धुनाई कर दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. शुभदा की बहन की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Viral Video: शेर को बकरी की तरह हांकता दिखा शख्स, वीडियो देखेंगे तो रह जाएंगे दंग