प्रतिनिधि, कदवा जिले के कदवा थाना क्षेत्र के चांदपुर कनहरिया पथ के हचलपुर चौक के समीप मंगलवार की रात अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाजत युवक की इलाज के दौरान भागलपुर में बुधवार की रात मौत हो गयी. मंगलवार की रात्रि पूर्णिया डगरुआ निवासी रामप्रवेश ऋषि 26 वर्ष, पिता जंगली ऋषि बाइक से कदवा थाना क्षेत्र का कुम्हरवा अपने ससुराल जा रहा था. हचलपुर चौक के पिकट पिकअप ने टक्कर मार दी.मृतक के बड़े भाई ने बताया कि आनन फानन में घायल रामप्रवेश को दुर्गागंज सीएचसी लाया गया. कटिहार से पूर्णिया फिर भागलपुर इलाज के लिए ले जाया गया. मृतक युवक की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. 15 दिनों पूर्व ही उसकी एक पुत्री हुई थी. जिसको देखने तथा पत्नी खुशी देवी से मिलने के लिए युवक ससुराल जा रहा था. लेकिन पुत्री से बिना मिले ही वह काल के गाल में समा गया. मौत की खबर सुनते ही पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. सूचना पर कदवा पुलिस ने मखाने से भरे पिकअप एवं बाइक को जब्त कर थाना लाया है. एसआई सोना कुमार ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है