प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भर्राही थाना क्षेत्र के मधुबन पंचायत के गम्हरिया वार्ड नंबर सात स्थित खाद-बीज दुकान में बुधवार की रात्रि चोरों ने चोरी कर ली. चोरों ने लाखों रुपये का खाद-बीज चुरा लिया. दुकान के संचालक दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग आठ बजे दुकान बंद करके घर चले गये. गुरुवार की सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था. लगभग छह लाख 80 हजार रुपये के खाद-बीज की पैकेट व बोरियां गायब थी और गल्ला भी खुला हुआ था, जिससे नकद रुपये गायब थे. उन्होंने बताया कि चोरों ने गेहूं व मकई का बीज चोरी लिया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग छह लाख 80 हजार रुपये है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने तत्काल भर्राही पुलिस को दूरभाष पर दिया, जिसके बाद भर्राही की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की. भर्राही थानाध्यक्ष अमरकांत चौबे ने बताया कि चोरी की घटना का आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है