रिया रिचा सोरेन बनी प्रतियोगिता के लिए झारखंड की कोच संवाददाता, दुमका सीनियर नेशनल बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप जो असम के गुवाहाटी में 10 से 13 जनवरी को खेला जायेगा, उसमें दुमका के मितेन चालक का सेलेक्शन हुआ है. वहीं रिया रिचा सोरेन को झारखंड सीनियर विच हैंडबॉल का कोच बनाया गया है. दुमका हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप्तो मुखर्जी ने दोनों को आशीर्वाद दिया और बेहतर भविष्य और अच्छे प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी के पूर्व स्पोर्ट डायरेक्टर डॉ शम्स तबरेज खान ने भी इन्हें बधाई दी और अच्छे प्रदर्शन की सराहना की. डॉ तुषार ज्योति ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और मनोबल बढ़ाया. अच्छे भविष्य की कामना की. खेलप्रेमी संदीप कुमार जय बम बम ने बच्चों को आशीर्वाद दिया. सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट डायरेक्टर डॉ सुजीत सोरेन ने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी. कोच फरीद खान ने बताया कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रह रहा है. ये नियमित रूप से अभ्यास में आते हैं. जिससे इनका गेम स्किल काफी बेहतर हो गया है. इस वजह से इनका चयन बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में हुआ है. बच्चे आगे चलकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय लेवल में दुमका जिला राज्य का नाम रोशन करेंगे. उल्लेखनीय है कि इसके पहले सेंट जेवियर्स काॅलेज महारो की तीन महिला खिलाड़ी सुनीता बास्की, जूली सेलेना किस्कू व रिशु मुर्मू का महिलाओं के सीनियर नेशनल बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम में सेलेक्शन हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है